दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान CAA के विरोध में होंगे शामिल, कहा- सोशल मीडिया का वक्त अब निकल चुका है

अभिनेता फरहान अख्तर ने सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे. क्योंकि अब सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने का वक्त निकल चुका है.

By

Published : Dec 18, 2019, 4:21 PM IST

farhan akhtar, farhan akhtar tweeted protest against CAA, Farhan Akhtar to join protest against CAA
Courtesy: ANI

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को सोशल मीडिया के जरिए बताया कि वह नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे. क्योंकि सिर्फ सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने का वक्त अब निकल चुका है.

पढ़ें: फरहान अख्तर ने नागरिकता अधिनियम पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब

फरहान ने इस बात की जानकारी अपने ट्वीटर अकांउट पर दी है. उन्होंने कहा है कि गुरुवार को अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में वह हिस्सा लेंगे. फरहान ने कहा, 'मुंबई में अगस्त क्रांति मैदान पर 19 दिसंबर को मिलता हूं. सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का वक्त अब जा चुका है.

अभिनेता ने नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (NRC) की व्याख्या करने वाली एक तस्वीर भी साझा की है.

नागरिकता संशोधन कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से यहां आए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी और जैन समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने का प्रावधान है, जिन्हें उन देशों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो. अख्तर की यह प्रतिक्रिया दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में रविवार को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के तीन दिन बाद आई है.

अभिनेता के पिता और गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप समेत कई कलाकारों ने विश्वविद्यालय के भीतर हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर छात्रों के प्रति एकजुटता प्रकट की है.

इसके अलावा बॉलीवुड कलाकारों ने बीते रविवार से जामिया मिल्लिया इस्लामिया में छात्रों के साथ पुलिस की बर्बरता पर भी ट्वीट किया. वहीं, विरोध प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह का बड़ा बयान सामने आया है. दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि कुछ भी हो इस कानून को देश भर में लागू किया जाएगा और मोदी सरकार सुनिश्चित करेगी कि इन शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता हासिल हो.

इनपुट-एएनआई

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details