दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर ने शुरू की 'तूफान' की शूटिंग! - farhan akhtar upcoming film toofan

फरहान अख्तर की मोस्ट एक्साइटिंग फिल्म 'तूफान' जिसकी तैयारी के वीडियोज और फोटोज फैंस को पहले ही बेचैन कर चुके हैं, फाइनली फरहान ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है.

farhan

By

Published : Aug 28, 2019, 1:49 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:33 PM IST

मुंबईः फैंस के बीच में अपने बॉक्सिंग ट्रेनिंग की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करके एक्साइटमेंट बढ़ाने के बाद फाइनली फरहान अख्तर ने बुधवार से अपकमिंग फिल्म तूफान की शूटिंग शुरू कर दी है.


रॉक ऑन स्टार ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म के क्लैपबॉर्ड की तस्वीर शेयर करते हुए शूटिंग शुरू होने की जानकारी दी.

तस्वीर के साथ एक्टर ने कैप्शन दिया, "डे 1. #तूफान मेकिंग #नर्वस #एक्साइटमेंट #सिनेमैजिक #लव माई जॉब."

पढ़ें- 'तूफान' के लिए फरहान अख्तर कर रहे हैं बॉक्सिंग प्रैक्टिस!....

राकेश ओमप्रकाश मेहरा द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'तूफान' में फरहान बतौर बॉक्सर नजर आएंगे. इससे पहले इस जोड़ी ने मिल्खा सिंह की बायोपिक 'भाग मिल्खा भाग' में साथ काम किया था.हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तूफान, 'भाग मिल्खा भाग' की तरह बायोपिक नहीं बल्कि फिक्शनल स्टोरी होगी. जिंदगी न मिलेगी दोबारा के स्टार जो कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं उन्होंने पहले अपनी प्रेक्टिस सेशन की तस्वीरें शेयर कर चुके हैं.
इसके अलावा फरहान सोनाली बोस की अपकमिंग फिल्म द स्काई इज पिंक में नजर आएंगे. जिसमें उनके साथ होंगी दंगल गर्ल जायरा वसीम और देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा.
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details