हैदराबाद :बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने पत्नी शिबानी दांडेकर अख्तर के साथ शादी के अगले दिन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. फरहान-शिबानी ने 19 फरवरी को धूमधाम से शादी रचाई थी. अख्तर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शनिवार (26 फरवरी) को इन तस्वीरों को शेयर किया है. इन तस्वीरों के बीच अख्तर ने पत्नी शिबानी संग एक बेहद खूबसूरत और रोमांटिक तस्वीर भी साझा की है.
बता दें, फरहान ने अपने खंडाला वाले सुकुन फार्महाउस में शिबानी संग परिवार, रिश्तेदार, दोस्त और बॉलीवुड सेलेब्स के बीच क्रिश्चियन रीति-रिवाज से शादी रचाई थी.
अब फरहान और शिबानी की और भी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसमें कपल बेहत सुंदर लग रहा है. बता दें, फरहान और शिबानी लंबे अरसे से एक-दूजे को डेट कर रहे थे. इस बीच फरहान ने शिबानी संग बिताए पलों को भी साझा किया था.
फरहान और शिबानी की नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और कपल के फैंस उन्हें देखते ही लाइक का बटन दबा रहे हैं, साथ ही शादी की ढेरों बधाईयां भी दे रहे हैं.इन तस्वीरों में फरहान मीडिया कर्मियों को शादी की मिठाई भेंट करते दिख रहे हैं.