मुंबईः अभिनेता फरहान अख्तर ने मंगलवार को ट्विटर पर बताया कि उन्होंने पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट्स का अपना कंसाइंमेंट शहर के कामा अस्पताल में भेज दिया है.
'रॉक ऑन' अभिनेता ने अपने ट्विटर हैंडल पर कंसाइमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए उन सभी को धन्यवाद दिया जिन्होंने किट्स के लिए मदद की है.
अभिनेता ने ट्वीट में लिखा, 'बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पीपीई किट्स का कंसाइनमेंट कामा अस्पताल, मुंबई के लिए जा रहा है. जिन्होंने योगदान दिए उन सभी को बहुत सारा प्यार और शुक्रिया.'
उन्होंने फिर सभी हेल्थकेयर वर्कर्स के लिए पीपीई किट्स का इंतजाम करने के इरादे से डोनेशन करने की अपील भी की.