दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर की फिल्म 'तूफान' के ट्रेलर के ये हैं पांच तूफानी डायलॉग - राकेश ओम प्रकाश मेहरा की तूफान

फरहान अख्तर की फिल्म तूफान का दमदार ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ट्रेलर में शुरू से लेकर अंत फरहान छाए हुए हैं. वह इसमें एक बॉक्सर की भूमिका निभा रहे हैं. बात करेंगे ट्रेलर के इन पांच तूफानी डायलॉग की.

फरहान अख्तर
फरहान अख्तर

By

Published : Jun 30, 2021, 3:42 PM IST

हैदराबाद : ब्लॉकबस्टर मूवी'भाग मिल्खा भाग' (Bhag Milkha Bhag) स्टार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक बार फिर तहलका मचाने आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'तूफान' (Farhan Akhtar Movie Toofan Trailer Launch) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'तूफान' के ट्रेलर में फरहान की एक बार फिर दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. बात करेंगे ट्रेलर के इन पांच तूफानी डायलॉग की.

1. बॉक्सिंग और भाईगिरी में यही फर्क है...बॉक्सिंग में इज्जत है.

2. अगर नाना प्रभु जैसा कोच मिल जाए तो बॉक्सिंग का बच्चन बन सकता हूं मैं.

3. ये अज्जू भाई और यह अजीज अली बॉक्स, इनमें से क्या बनना है?

4. यह बॉक्सिंग रिंग नहीं तेरा घर है..तूने खून-पसीना एक करके बनाया है संभाल ले.

5. ये अजीज अली जो दुनिया से भाग रहा है या ये अजीज अली वो तूफान जो फिर से उठेगा.

फिल्म का निर्देशन सुपरहिट फिल्म भाग मिल्खा भाग डायरेक्टर राकेश ओम प्रकाश मेहरा ने किया है. फिल्म 16 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में लीड अभिनेत्री मृणाल ठाकुर हैं जो एक डॉक्टर के रोल में हैं.

फिल्म बॉक्सर अजील अली की भूमिका निभा रहे फरहान अख्तर के बॉक्सिंग कॉच की भूमिका में परेश रावल है. परेश के किरदार का नाम नाना प्रभु है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details