हैदराबाद : ब्लॉकबस्टर मूवी'भाग मिल्खा भाग' (Bhag Milkha Bhag) स्टार फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) एक बार फिर तहलका मचाने आ गए हैं. उनकी मोस्ट अवेटेड स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 'तूफान' (Farhan Akhtar Movie Toofan Trailer Launch) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म 'तूफान' के ट्रेलर में फरहान की एक बार फिर दमदार एक्टिंग देखने को मिल रही है. बात करेंगे ट्रेलर के इन पांच तूफानी डायलॉग की.
1. बॉक्सिंग और भाईगिरी में यही फर्क है...बॉक्सिंग में इज्जत है.
2. अगर नाना प्रभु जैसा कोच मिल जाए तो बॉक्सिंग का बच्चन बन सकता हूं मैं.
3. ये अज्जू भाई और यह अजीज अली बॉक्स, इनमें से क्या बनना है?