मुंबईः डायरेक्टर- एक्टर फरहान अख्तर ने रविवार को एक सोशल मीडिया यूजर को कट्टर कहा, यूजर ने अभिनेता को मुस्लिमों तक पहुंच कर उन्हें नागरिकता संशोधन अधिनियम के विरोध में आंदोलन करने के दौरान देश की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने के लिए कहा था.
यूजर ने ट्वीट किया था, 'हैल्लो @faroutakhtar @azmishabana, अपनी कौम तक पहुंचो और उन्हें बताओ कि मेरे देश की संपत्ति को बर्बाद न करें. जब ये दंगाई अरेस्ट हों और बुरी तरह पीटें तब रोना मत.'
फरहान अख्तर ने नागरिकता अधिनियम पर ट्रोलर को दिया करारा जवाब - सीएए पर फरहान अख्तर हुए ट्रोल
फरहान अख्तर को इंटरनेट पर एक यूजर ने ट्रोल करते हुए मुस्लिमों को नागरिक संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान देश की संपत्ति को बर्बाद करने से रोकने के लिए कहा था, जिसका करारा जवाब देते हुए फिल्ममेकर ने यूजर को 'कट्टर नंबर 1' कहा.
पढ़ें- पापोन ने असम में तनाव के चलते कैंसिल किया दिल्ली कॉन्सर्ट
इंडिया के कई हिस्सों में नागरिक देश का पूरा नॉर्थ-ईस्ट क्षेत्र, खासकर असम में हाल ही में संसद में पास हुए नागरिक (संशोधन) एक्ट(CAA) के खिलाफ भारी हिंसात्मक प्रदर्शन और आंदोलन कर रहा है. नॉर्थ-ईस्ट वासियों का ऐसा उग्र रूप सोमवार की रात से ही है जब से लोकसभा में बिल पारित कर दिया गया था. राज्यसभा में बिल पास होने के बाद से स्थिति और गंभीर हो गई है. असम में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अगले 48 घंटों तक बंद कर दिया गया है.
बिल जो कि लगता है अब अधिनियम बन गया है, उसके जरिए पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांगलादेश से आए पीड़ित हिंदुओं, क्रिश्चन्स, सिख, पारसी, जैन और बुद्धिस्टों को भारत की नागरिकता मिल पाएगी.
नॉर्थ-ईस्ट खासकर असम, त्रिपुरा और मेघालय में हो रहे हिसंक आंदोलन में साफ साफ मांग की जा रही है कि सीएए को वापस लिया जाए वर्ना यह एक्ट उस इलाके के भौगोलिक क्षेत्र और जीनवशैली, संस्कृति और 45.58 मिलियन लोगों के सामाजिक-आर्थिक ताने-बाने में बहुत बड़ा बदलाव कर देगा.
इनपुट्स- आईएएनएस
TAGGED:
सीएए पर फरहान अख्तर हुए ट्रोल