दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेनमेंट ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन में दी मदद - एक्सल एंटरटेनमेंट फराहन अख्तर

अक्षय के बाद अब फरहान अख्तर की फिल्म कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने पुलिस कर्मियों की कोविड-19 से सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस फाउंडेशन में योगदान दिया है. बिना रकम बताए अभिनेता ने ट्विटर पर इसकी जानकारी साझा की और सभी से डोनेशन की अपील की.

ETVbharat
फरहान अख्तर की एक्सल एंटरटेनमेंट ने मुंबई पुलिस फाउंडेशन में दी मदद

By

Published : May 2, 2020, 5:03 PM IST

मुंबईः अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फरहान अख्तर ने रविवार को सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी फिल्म कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पुलिस वालों की मदद करने के लिए मुंबई पुलिस फाउंडेशन में योगदान दिया है.

'रॉक ऑन' अभिनेता ने ट्विटर पर इस संबंध में ऐलान किया और लोगों से भी फाउंडेशन में मदद करने की अपील की.

अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सुरक्षा में खड़े लोगों की हिम्मत को सलाम - हमेशा! हम उनके समर्पण का स्तर नहीं छू सकते, लेकिन हम उनकी मदद जरूर कर सकते हैं. एक्सल की तरफ से हम मुंबई पुलिस के हीरोज की सुरक्षा के लिए अपना योगदान दे रहे हैं. आपका क्या? #मुंबईपुलिसफाउंडेशन.'

फिल्म कंपनी एक्सल एंटरटेनमेंट में अख्तर सह-मालिक हैं और इसके दूसरे मालिक फिल्म निर्माता रितेश सिधवानी हैं.

पढ़ें- Satyajit Ray birth anniversary : बेटे संदीप रे ने बताया, लॉकडाउन के कारण सेलिब्रेशन हुआ कैंसिल

पिछले हफ्ते, सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी करीब 2 करोड़ रूपये मुंबई पुलिस फाउंडेशन में योगदान दिए थे.

इनपुट्स- एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details