हैदराबाद : बीते ढाई साल से दुनियाभर की नाक में दम कर रहा जानलेवा कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब कोरोना वायरस की तीसरी लहर लोगों का जीना मुहाल कर रही है. इधर, बॉलीवुड पर भी कोरोना वायरस ने अपना एक बार फिर जाल बिछा लिया है. बीते दिनों से कई कलाकार इसकी चपेट में आ चुके हैं और अब 90 के दशक के बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं. फरदीन ने खुद सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी है.
फरदीन खान ने ट्विटर पर खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. फरदीन खान ने ट्वीट कर लिखा है, 'कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, सौभाग्य से मुझे कोई लक्षण नहीं हैं'.
फरदीन ने आगे लिखा है, 'आराम कीजिए, टेस्ट कराते रहिए अगर किसी तरह का संदेह है, क्योंकि ये वैरिएंट बच्चों को भी टारगेट कर रहा है'.