दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फराह ने तैयार किया हेयरबैंड, बेटे ने मास्क की तरह किया यूज - Farah tries knitting a hairband

लॉकडाउन में फिल्ममेकर फराह खान ऊन से एक हेयरबैंड बना रही थीं, लेकिन वह सही से नहीं बना. जिसको उनका बेटा मास्क की तरह यूज करने लगा. इस बात की जानकारी फराह ने सोशल मीडिया हैंडल पर दी.

Farah tries knitting a hairband, son uses it as mask
फराह ने तैयार किया हेयरबैंड, बेटे ने मास्क की तरह उसको पहना

By

Published : May 22, 2020, 2:55 PM IST

मुंबई :कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने ऊन से एक हेयर बैंड बनाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहीं. हालांकि उनके बेटे ने अपनी मां की इस कोशिश को बेकार नहीं जाने दिया.

फराह ने सोशल मीडिया पर अपने बेटे जार की एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह मां के बनाए इस हेयरबैंड को मास्क की तरह पहने नजर आ रहे हैं.

तस्वीर के कैप्शन में फराह ने लिखा, "क्या यह मास्क है?? या हेयरबैंड?? कई तरह से इस्तेमाल की जाने वाली मां के प्यार से आखिरकार यह चीज बनकर तैयार हुई! देखिए मेरा बेटा इसे पहनकर कितना खुश हो रहा है."

फराह ने हाल ही में शेफ विकास खन्ना के साथ मिलकर महिला प्रवासी मजदूरों को 72,000 सेनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराया.

पढ़ें- बॉलीवुड में 20 साल का दिलचस्प सफर पूरा कर खुश हैं शमिता शेट्टी

फराह फिलहाल मुंबई और विकास न्यूयॉर्क में हैं. दोनों ने फोन पर आपस में बातचीत कर इस मुद्दे पर निर्णय लिया.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details