मुंबईः बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फिल्ममेकर फराह खान और अभिनेत्री-फिल्म निर्माता रवीना टंडन के खिलाफ दो एफआईआर और शांतिपूर्ण आंदोलन को बाद दोनों सेलेब्स ने रोमन कैथोलिक चर्च के इंडियन कार्डिनल, हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस से माफी मांग ली है.
मीटिंग के बारे में बात करते हुए फराह ने बताया, 'हिज एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस हमसे मिले. हमनें माफी मांगी और उनसे हमारी गलती के लिए हमें माफी देने के लिए कहा और उन्होंने हमारी माफी को स्वीकारा. उन्होंने इस मामले को खत्म करने के लिए एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.'
फराह, रवीना ने टीवी शो विवाद पर आर्कबिशप से मांगी माफी - फराह खान रवीना टंडन ने आर्कबिशप से मांगी माफी
बॉलीवुड सेलिब्रिटीज फराह खान, रवीना टंडन ने इंडिया के क्रिश्चियन कार्डिनल, मुंबई के आर्कबिशप से टीवी शो में कथित तौर पर ईसाई समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए माफी मांगी. सेलेब्स के खिलाफ पहले ही इस मामले में दो एफआईआर दर्ज हो चुके हैं.
पढ़ें- विरुष्का ने स्विटजरलैंड में की वरुण-नताशा से मुलाकात
मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए फराह ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'गलती इंसान के लिए है... माफी परमात्मा का गुण. एमिनेंस कार्डिनल ऑस्वाल्ड ग्रासियस... आपका आशीर्वाद मिलना बहुत बड़ी बात है.'
मीटिंग में आयोजित करवाया था विधायक आशीष शेलर और कैप्टन एलेविन सलदाना ने.
सेलिब्रिटीज के खिलाफ पंजाब पुलिस ने दो केस दर्ज किए गए हैं-- एक फिरोजपुर कंटोनमेंट में और दूसरा अमृतसर जिले के अंजला शहर में. फराह, रवीना और भारती के खिलाफ कथित तौर पर क्रिश्चियन समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए एफआईआर हुई थी, रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने पवित्र शब्द 'हालेलुजाह' को बोलते समय उसका मजाक उड़ाया.