मुंबई : बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदर ने अपने फिल्ममेकर पति शिरीष कुंदर के लिए स्वीट बर्थडे मैसेज शेयर किया है. उन्होंने डेढ़ दशक पहले की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कहा कि वह हस्बैंड भले औसत हों लेकिन एक शानदार पिता हैं.
फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा, जहां दुनिया पूरी तरह से हिल चुकी है और लगता है कि जिंदगी ऑफ ट्रैक हो चुकी है. तब भी मैं कहना चाहती हूं कि सब कुछ ठीक है क्योंकि मैं तुम्हारा सपोर्ट पाती हूं. हैप्पी बर्थ डे शिरीष. मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि तुम हस्बैंड तो ओके हो लेकिन एक बेहतरीन पिता हो.
गौरतलब है कि शिरिष 47 साल के हो गए हैं.