दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फराह ने पति को दी जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाएं, बोली बस 'ओके हस्बैंड' हो - फराह ने पति को जन्मदिन की बधाई दी

फिल्म निर्माता-कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर रविवार को 47 साल के हो गए. ऐसे में फराह ने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें 'ओके हसबैंड' कहा. फराह ने इंस्टाग्राम पर अपनी और शिरीष की एक 15 साल पुरानी तस्वीर साझा की, वहीं कोरियोग्राफर ने पति को बेहतरीन पिता बताया.

Farah Khan husband birthday
Farah Khan husband birthday

By

Published : May 24, 2020, 7:54 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान कुंदर ने अपने फिल्ममेकर पति शिरीष कुंदर के लिए स्वीट बर्थडे मैसेज शेयर किया है. उन्होंने डेढ़ दशक पहले की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और कहा कि वह हस्बैंड भले औसत हों लेकिन एक शानदार पिता हैं.

फराह ने अपनी पोस्ट में लिखा, जहां दुनिया पूरी तरह से हिल चुकी है और लगता है कि जिंदगी ऑफ ट्रैक हो चुकी है. तब भी मैं कहना चाहती हूं कि सब कुछ ठीक है क्योंकि मैं तुम्हारा सपोर्ट पाती हूं. हैप्पी बर्थ डे शिरीष. मैं एक बार फिर कहना चाहती हूं कि तुम हस्बैंड तो ओके हो लेकिन एक बेहतरीन पिता हो.

गौरतलब है कि शिरिष 47 साल के हो गए हैं.

फराह के साथ ही कई सितारों ने भी शिरीष को बर्थ डे विश किया. ऋतिक रोशन, अनिल कपूर, अभिषेक बच्चन, माधुरी दीक्षित और सोनू सूद जैसे सितारों ने भी शिरीष को जन्मदिन की बधाई दी.

फराह और शिरीष ने एक साथ 'मैं हूं ना', 'जान-ए-मन' , 'ओम शांति ओम' और 'तीस मार खान' फिल्मों में काम किया.

साल 2008 में फराह ने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया था. जिनके नाम जार, आन्या और दिवा हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details