दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'दिल बेचारा' के टाइटल ट्रैक को फराह ने किया था कोरियोग्राफ, गाना देख हुईं इमोशनल - dil bechara title track released

सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का पहला गाना रिलीज हो चुका है. जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गाने को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है. गाने की रिलीज के बाद फराह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सुशांत की याद में एक इमोशनल नोट लिखा है.

farah khan recalls choreographing dil bechara title track for sushant singh rajput
दिल बेचारा के टाइटल ट्रैक को फराह ने किया था कोरियोग्राफ, गाना देख हुईं इमोशनल

By

Published : Jul 10, 2020, 3:43 PM IST

मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो चुका है. जो कि एक एक डांस नंबर है, जिसमें सुशांत की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिल रही है.

इस गाने में आवाज और संगीत दोनों एआर रहमान का है, वहीं इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. गाने को फराह कुंदर ने कोरियोग्राफ किया है.

फिल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने इस गाने का वीडियो शेयर करते हुए फराह के साथ इसे कोरियोग्राफ करने को लेकर हुई बातचीत के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि जब फराह को पता चला कि यह मेरी पहली फिल्म का टाइटल ट्रैक है, जिसे सुशांत पर फिल्माया जाएगा तो वह इसे बिना फीस लिए करने को तैयार हो गई थीं.

फराह खान ने भी इस गाने से जुड़ी एक पोस्ट करते हुए बताया कि किस तरह उन्होंने इस गाने को एक टेक में कर लिया था. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'ये गाना विशेष रूप से मेरे दिल के करीब है, क्योंकि ये पहला मौका था जब मैं सुशांत के लिए कोरियोग्राफ कर रही थी... हम लंबे समय से दोस्त थे, लेकिन कभी साथ काम नहीं किया था... साथ ही मैंने मुकेश छाबड़ा से भी वादा किया था कि जब वह अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे तो मैं उसके लिए एक गाना कोरियोग्राफ करूंगी.'

उन्होंने आगे लिखा, 'मैं चाहती थी कि इस गाने को एक शॉट सॉन्ग के रूप में किया जाए... क्योंकि मुझे पता था कि सुशांत इसे बिल्कुल अच्छे से करने में सक्षम होंगे... मुझे याद है सुशांत एक बार एक रियलिटी डांस शो में आए थे, जिसे मैं सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में जज कर रही थी और सिर्फ वही एक मौका था जब उस शो के प्रतियोगियों की तुलना में सेलिब्रिटी गेस्ट ने बेहतर डांस किया था... हमने एक पूरे दिन रिहर्सल की थी और फिर आधे दिन में शूट को खत्म कर लिया था.'

'इस काम के बदले में बतौर उपहार सुशांत ने मुझसे मेरे घर के खाने की फरमाइश की थी, जो मैं उनके लिए लेकर गई भी थी. मैंने उनके गाने को देखा और जो कुछ मुझे दिख रहा है कि वह कितने खुश और कितने जीवन से भरे लग रहे हैं इसमें. हां यह गाना मेरे लिए बहुत स्पेशल है. इस यात्रा में मुझे शामिल करने के लिए मुकेश छाबड़ा आपका धन्यवाद.'

बता दें, इस गाने को देख सुशांत के फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं और उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है, जो कि दर्शकों द्वारा काफी पसंद भी किया गया.

पढ़ें : सुशांत के होमटाउन पूर्णिया में उनके नाम पर हुआ चौक और सड़क का नामकरण

सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 24 जुलाई को रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details