मुंबई: कोरियोग्राफर फराह खान ने बॉलीवुड के कई मशहूर हस्तियों के साथ कुछ यादगार समय बिताए.
उनकी गेस्ट लिस्ट में 'सुपर 30' के निर्देशक विकास बहल भी थे.
जो लंबे समय से यौन उत्पीड़न के केस में हैं.
जिसके वजह से फराह खान सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं.
रविवार को हुई दावत के लिए फराह के गेस्ट लिस्ट में ऋतिक रोशन, कृति सेनन, अदिति राव हैदरी, डायना पेंटी, पत्रलेखा, भूमि पेडनेकर, सोनू सूद, आयुष शर्मा, सानिया मिर्जा, पुनीत शर्मा, नेहा धूपिया और अंगद बेदी शामिल थे.
फराह खान ने लंच का एक स्नैपशॉट अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया और कैप्शन 'लिटिल सॉर्ट आफ सुपर 30 मदर आॉफ आल संडे लंचेस डाला.'
ऋतिक ने इसी तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम अकांउट रीपोस्ट करते हुए लिखा 'फराह खान लिटिल सॉर्ट... आफ सुपर 30 मदर आफ आल संडे लंचेस... धन्यवाद, फराह, बहुत मजेदार था.'
पार्टी में बहल की उपस्थिति कई सोशल मीडिया यूजर्स के पसंद नहीं आई. कमेंट्स में सभी ने अपनी प्रतिक्रिया दिखाई.