दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैन ने पूछा फिल्‍म के 'अनाउंसमेंट' पर सवाल, शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब - अनाउंसमेंट तो एयरपोर्ट

ट्विटर पर #AskSRK सेशन में जब एक फैन ने शाहरुख से उनकी आगामी फिल्म के अनाउंसमेन्ट के बारे में पूछा तब उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया कि अनाउंसमेंट तो एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन पर होते हैं मेरे दोस्‍त.. मूवीज की हवा तो खुद-ब-खुद बन जाती है.

Fans want SRK to announce his next, actor says 'Announcements are for airports, railway stations'
फैन ने पूछा फिल्‍म के 'अनाउंसमेंट' पर सवाल, शाहरुख ने दिया मजेदार जवाब

By

Published : Mar 31, 2021, 7:42 PM IST

हैदराबाद :शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों का जवाब दिया. इस सेशन में जब एक फैन ने उनसे उनकी आगामी फिल्म के अनाउंसमेन्ट के बारे में पूछा तब उन्होंने बड़ा ही मजेदार जवाब दिया.

एक फैन ने जब उनसे उनकी आने वाली फिल्‍म के अनाउंसमेंट की बात की तो शाहरुख ने जवाब द‍िया, 'अनाउंसमेंट तो एयरपोर्ट और रेलवे स्‍टेशन पर होते हैं मेरे दोस्‍त.. मूवीज की हवा तो खुद-ब-खुद बन जाती है...'

पढ़ें : अमेरिकी नौसेना के जवानों ने गाया 'स्वदेस' का यह गीत, शाहरुख ने दी प्रतिक्रिया

एक घंटे से अधिक समय तक शाहरुख ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातचीत की. #AskSRK सेशन खत्म करने से पहले उन्होंने लिखा, 'अब मुझे जाना चाहिए अन्यथा ऐसा लगेगा कि मैं कुछ भी करने में दिलचस्पी नहीं रखता हूं. समय और धैर्य के लिए सभी को धन्यवाद दें और जवाब न मिलने पर निराश न हों. आप सभी को प्यार और कृपया सुरक्षित रहें.'

शाहरुख वर्तमान में अपनी आगामी फिल्म पठान की शूटिंग में व्यस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details