मुंबई: फिल्म निर्माता इम्तियाज अली की हालिया रिलीज फिल्म 'लव आज कल' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, जिसके चलते उनके फैंस आजकल उनसे काफी नाराज हैं और हाल ही में उनके द्वारा साझा किए गए किसी पोस्ट के कमेंट सेक्शन में लोगों ने उनसे दोबारा अच्छी फिल्म बनाने की मांग कर डाली.
दरअसल, निर्देशक ने साल 2014 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म 'हाईवे' की कुछ फ्लैशबैक तस्वीरें साझा किए थे क्योंकि फिल्म की रिलीज को आज 6 साल हो गए हैं.
इम्तियाज ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म की कुछ तस्वीरों को साझा कर इससे जुड़ी पुरानी यादों को फिर से ताजा कर दिया. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'इस सफर को याद कर रहा हूं. #हाईवे के 6 साल.'
फैंस ने इम्तियाज से की 'लव आज कल' से बेहतर फिल्म की मांग
उनके इस पोस्ट पर तमाम कमेंट्स आए जिनमें लोगों ने उनसे पहले की तरह अच्छी फिल्में बनाने की मांग की.
पढ़ें- 'जब वी मेट' के दौरान हुआ शाहिद-करीना का ब्रेकअप, अभिनेत्री ने साझा की अनकही बातें
एक ने लिखा, 'एक ऐसी ही ईमानदार और वास्तविक फिल्म बनाएं, अगर किसी ऐसी फिल्म के साथ आप दस साल बाद भी आते हैं, तो भी हमें उससे कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन कृपया किसी दबाव में आकर खुद के काम को न बिगाड़ें.'
फैंस ने इम्तियाज से की 'लव आज कल' से बेहतर फिल्म की मांग
उनके किसी एक और फैंन ने लिखा, 'सर कृपया 'जब हैरी मेट सेजल', 'लव आज कल 2' की जगह 'सोचा न था', 'जब वी मेट', 'हाईवे', 'लव आज कल', 'रॉकस्टार' जैसी फिल्में बनाए. यह जरूरी नहीं है कि आप हर साल कोई फिल्म बनाए, कृपया अच्छी स्क्रिप्ट और कहानी का इंतजार करें. आप जीनियस हैं और इस बारे में कोई संदेह नहीं है. सर आपको खूब सारा प्यार, मैं वाकई में आपका बहुत बड़ा फैंन हूं.'
फैंस ने इम्तियाज से की 'लव आज कल' से बेहतर फिल्म की मांग
इम्तियाज की फिल्म 'लव आज कल' वैलेंटाइन डे पर रिलीज हुई जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य किरदारों में थे, रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में फिल्म ने अब तक 36 करोड़ रुपये तक की ही कमाई की है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)