हैदराबाद :अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं. साथ ही देशभर में उनके लाखों फैंस भी उन्हें ढेरों बधाईयां भेज रहे हैं. इतना ही नहीं इस खास मौके पर अभिनेता के फैंस का एक जत्था उनके घर के बाहर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए जुट गया है. फैंस को इंतजार कि सोनू सूद उनकी शुभकामनाओं को दिल से लगाएं.
सोनू सूद के प्रति लोगों का ऐसा अटूट प्यार तब जन्मा था, जब एक्टर कोरोना काल में लगे लॉकडाउन में प्रवासियों, मजदूरों, गरीबों और बेसहारा लोगों की निस्वार्थ मदद करने में जुटे हुए थे. सोनू की मदद का सिलसिला अभी तक जारी है. यही कारण है कि लोगों ने सोनू सूद को गरीबों का मसीहा, भगवान, दानवीर और ना जाने क्या-क्या टैग दे दिए हैं.
ये भी पढ़ें : PHOTOS: इंग्लैंड में केएल राहुल संग सुनील शेट्टी की बेटी, विराट-अनुष्का भी साथ में दिखे
सोनू सूद के घर के बाहर पोस्टर लेकर खड़े उनके फैंस उन्हें रियल हीरो और कलयुग का दानवीर कर्ण बता रहे हैं.