बेंगलुरूः इंटरनेट पर देश भर में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक परिवार पर कुछ लोग सिनेमा हॉल में नेशनल एंथम पर खड़े न होने के लिए बरस रहे हैं लेकिन पुलिस ने बताया कि जब राष्ट्र गान बजा तब परिवार बैठा हुआ नहीं था.
बेंगलुरू डीसीपी, नॉर्थ, शशि कुमार ने कन्नड़ एक्टर बी.वी ऐश्वर्या द्वारा शेयर किए गए वीडियो के बारे में कहा, 'जब राष्ट्र गान शुरू हुआ तो वीडियो में इस तरह का कुछ भी नहीं दिख रहा था.'
बता दें कि हाल ही में बेंगलुरू के एक सिनेमा हॉल में कन्नड़ एक्टर्स अरूण गौड़ और बी.वी ऐश्वर्या एक परिवार से भिड़ गया और इल्जाम लगाया कि वे नेशनल एंथम पर खड़े नहीं हुए.
'वीडियो में परिवार नहीं था बैठाः' नेशनल एंथम विवाद पर पुलिस - पुलिस का बेंगलुरू नेशनल एंथम विवाद पर बयान
कन्नड़ एक्टर्स अरूण गौड़ और बी.वी. ऐश्वर्या द्वारा सिनेमा हॉल में नेशनल एंथम को लेकर परिवार से हुई झड़प के मामले में पुलिस ने अपना बयान जारी कर बताया कि वीडियो में ऐसा कुछ नजर नहीं आया.
police on national anthem row
पढ़ें- हॉल में परिवार वालों पर बरसे कन्नड़ एक्टर्स, राष्ट्र गान पर खड़ा नहीं हुआ था परिवार
जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने अपना पक्ष बता दिया है.
डीसीपी कुमार के मुताबिक सिनेमा हॉल मैनेजमेंट ने बताया पुलिस को बताया कि एक महिला जो ठीक हालत में नहीं थीं महज वे खड़ी नहीं हो सकती थी. और अभी तक इस मामले को लेकर किसी ने कंप्लेंट नहीं की है न ही उन लोगों ने जिन्होंने परिवार पर सवाल उठाए थे.
Last Updated : Oct 30, 2019, 5:51 PM IST
TAGGED:
national anthem raw