पटना पहुंची टीम ने खोला राज, बिहार में क्यों शूट नहीं हुई 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' - nandish nandi
बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन के लिए फिल्म के कास्ट नंदीश सिंह, प्रनीति राय और यशपाल शर्मा पटना पहुंचे.
पटना: जिम्मी शेरगिल और माही गिल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन के लिए फिल्म के कास्ट नंदीश सिंह, प्रनीति राय और यशपाल शर्मा पटना पहुंचे. बिहार की राजधानी पटना के होटल मौर्या में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कास्ट के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर अजय भी मौजूद रहे. जो बिहार के आरा के रहने वाले हैं.
'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' एक दबंग राजनीतिक परिवार में दो भाइयों के बीच की कहानी है जिसमें बड़े भाई का रोल प्ले कर रहे जिम्मी शेरगिल चाहते हैं कि साम-दाम-दंड-भेद हर हाल में सत्ता उन्हें मिले और उनके छोटे भाई यानी कि नंदीश सिंह लॉ के मुताबिक चलना चाहते हैं.
पटना में प्रमोशन के दौरान नंदीश सिंह ने कहा कि फिल्म की कहानी यही है कि जहां बुराई होती है वहां सच्चाई की जीत होती है.
मीडिया से मुखातिब होते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे यशपाल शर्मा ने फिल्म में अधिक मारपीट होने के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जितना ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म में बस उतना ही वायलेंस है.