दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

पटना पहुंची टीम ने खोला राज, बिहार में क्यों शूट नहीं हुई 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' - nandish nandi

बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन के लिए फिल्म के कास्ट नंदीश सिंह, प्रनीति राय और यशपाल शर्मा पटना पहुंचे.

पटना पहुंची टीम ने खोला राज, बिहार में क्यों शूट नहीं हुई 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज'

By

Published : Jul 18, 2019, 7:26 AM IST

पटना: जिम्मी शेरगिल और माही गिल स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' के प्रमोशन के लिए फिल्म के कास्ट नंदीश सिंह, प्रनीति राय और यशपाल शर्मा पटना पहुंचे. बिहार की राजधानी पटना के होटल मौर्या में फिल्म के प्रमोशन के दौरान कास्ट के साथ फिल्म के प्रोड्यूसर अजय भी मौजूद रहे. जो बिहार के आरा के रहने वाले हैं.

'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' एक दबंग राजनीतिक परिवार में दो भाइयों के बीच की कहानी है जिसमें बड़े भाई का रोल प्ले कर रहे जिम्मी शेरगिल चाहते हैं कि साम-दाम-दंड-भेद हर हाल में सत्ता उन्हें मिले और उनके छोटे भाई यानी कि नंदीश सिंह लॉ के मुताबिक चलना चाहते हैं.

पटना में प्रमोशन के दौरान नंदीश सिंह ने कहा कि फिल्म की कहानी यही है कि जहां बुराई होती है वहां सच्चाई की जीत होती है.

मीडिया से मुखातिब होते हुए फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे यशपाल शर्मा ने फिल्म में अधिक मारपीट होने के सवालों के जवाब देते हुए कहा कि जितना ट्रेलर में दिखाया गया है फिल्म में बस उतना ही वायलेंस है.

पटना पहुंची टीम ने खोला राज, बिहार में क्यों शूट नहीं हुई 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज'
फिल्म में नंदीश सिंह के अपोजिट सुमन का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस प्रनीति राय पटना की ही हैं और पटना में फिल्म प्रमोशन के दौरान उन्होंने कहा कि उनका शुरू से सपना था एक्ट्रेस बनना और इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की है. बिहार के आरा के रहने वाले फिल्म के प्रोड्यूसर अजय ने कहा कि हालांकि यह बिहारी पृष्ठभूमि से जुड़ी हुई फिल्म है, लेकिन बिहार में इसकी शूटिंग इसलिए नहीं हो पाई क्योंकि यहां पर शूटिंग के लिए संसाधनों की घोर कमी है.बता दें कि जिम्मी शेरगिल, माही गिल, यशपाल शर्मा, नंदीश सिंह और प्रनीति राय स्टार फिल्म 'फैमिली ऑफ ठाकुरगंज' 19 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details