हैदराबाद :दमदार अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की वेब सीरीज 'फैमिली मैन-2' (Family Man 2) ने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाका किया. सीरीज की फैंस से लेकर क्रिटिक्स ने खूब तारीफ की. सीरीज के हर किरादर ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया. इनमें से एक हैं अश्र्लेषा ठाकुर (Ashlesha Thakur), जिन्होंने सीरीज में मनोज बाजपेयी की बेटी धृति का किरदार बखूबी निभाया. एक इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया कि इस सीरीज के बाद उन्हें शादी के रिश्ते ही रिश्ते आ रहे हैं.
शादी के प्रस्ताव को ऐसे ले रहीं अश्र्लेषा
एक हालिया इंटरव्यू में अश्र्लेषा ने बताया, उन्हें शादी के रिश्ते के लिए लगातार मैसेज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें अजीब-अजीब तरह के संदेश भी भेज रहे हैं. इस पर अश्र्लेषा का कहना है कि वह इस अटेंशन का लुत्फ उठा रही हैं. बता दें कि सीरीज के पहले पार्ट में अश्र्लेषा ने अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान खींचा था. वहीं, सीरीज के दूसरे भाग में अश्र्लेषा ने अपने अभिनय का लोहा मनवा लिया.
ये भी पढ़ें : टीवी से पहले ओटीटी पर 6 हफ्ते स्ट्रीम होगा 'बिग बॉस'