मुंबईः टिक टॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के हालिया वायरल वीडियो जिसमें एसिड अटैक का गुणगान किया गया था, उस पर एक्शन लेते हुए वीडियो शेयरिंग ऐप ने अकाउंट को बैन कर दिया है.
वायरल वीडियो में फैजल जिनके 13 मिलियन से ज्यादा टिकॉटक फॉलोअर्स हैं, एक ऐसे लड़के की एक्टिंग कर रहे हैं, जो अपने प्यार को खो देने का गम मना कर रहा है. वह अपनी प्रेमिका से कहते हैं कि 'वह तुझे छोड़ देगा, जिसके लिए तूने मुझे छोड़ा था?' और फिर उस पर कुछ फेंकते हैं. जो कि एसिड होता है, जिसकी वजह से लड़की का चेहरा खराब हो जाता है.
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल जिन्होंने इस वीडियो की आलोचना की थी, उन्होंने इस पर कार्रवाई के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग का शुक्रिया अदा किया.
फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने भी इस पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'धरती पर लोगों के साथ क्या गलत हुआ? ये बेहद विकृत है. @TikTok_IN आप अपने प्लेटफॉर्म पर ऐसे कंटेंट को इजाजत भी कैसे दे सकते हो? और जो महिला इस वीडियो में है, क्या आपको एहसास भी है कि इस प्रकार की वीडियो का हिस्सा बनकर आप कितना नुकसान कर रहे हो?'