दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

फैजल खान का बॉलीवुड में कमबैक, जानिए भाई आमिर खान से अब बनती है या नहीं - आमिर खान और फैजल खान की फिल्म

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैजल खान की नई फिल्म 'फैक्ट्री' (Faactory) है, जिससे वह बतौर फिल्ममेकर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी मुख्य बातों पर चर्चा की और बड़े भाई आमिर खान संग रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की.

फैजल खान
फैजल खान

By

Published : Aug 25, 2021, 4:50 PM IST

हैदराबाद :बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैजल खान की नई फिल्म 'फैक्ट्री' (Faactory) है, जिससे वह बतौर फिल्ममेकर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी मुख्य बातों पर चर्चा की और बड़े भाई आमिर खान संग रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की.

'मैंने बहुत मेहनत की है'

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फैजल खान ने बताया, यह फिल्म शरीक मिन्हाज ने डायरेक्ट की है, मैंने अपने करियर में कई छोटी-छोटी फिल्में की हैं, जिनमें 'मेला' और 'मदहोश' जैसी फिल्में भी शामिल हैं, मैं कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन मुझे लगता है, इन फिल्मों को ना तो सही तरीके से बनाया गया और ना ही समय पर रिलीज किया गया, इसलिए मेरी सारी मेहनत पर पानी फिर गया, वहीं, शरीक के पास इन फिल्मों पर ध्यान देने के लिए भी समय नहीं था, इसलिए मैंने खुद से कहा, मैं आशा करता हूं, मेरे इस नये प्रोजेक्ट का भी ऐसा हाल ना हो..क्योंकि में बूढ़ा हो रहा हूं, इसलिए मैंने अपने पैर पीछे किए और निर्माताओं से कहा वो सब कहा, जो मुझे सही लगा..उन्होंने फिर मुझसे ही कह दिया कि तुम खुद ये फिल्म डायरेक्ट नहीं कर लेते?'

'फिल्म लिखने से फिल्म नहीं बन जाती'

फैजल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आगे कहा, 'आप तो जानते ही हैं कि फिल्म लिखने से ही फिल्म नहीं बन जाती है, आमिर खान प्रोडक्शन के साथ काम और मकरंद देशपांडे के साथ थिएटर करना फिल्ममेकर बनने के लिए काफी नही है. आपको अपने अंदर का हुनर तलाशना होता है और मैंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू से ही इन सब चीजों पर ध्यान दिया. मैं बचपन से ही फिल्म सेट के आस-पास रहा हूं, जिससे मेरी डायरेक्शन की नींव मजबूत हुई. यह बिल्कुल पहले कदम जैसा रहा है.'

भाई आमिर खान संग रिश्ते पर बोले फैजल

इंटरव्यू में फैजल खान ने बड़े भाई आमिर खान संग अपने रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की. उन्होंने कहा, 'हमारे बीच सबकुछ ठीक है, व्यक्तिगत तौर पर मैं अपने फैसले खुद लेता हूं, मैं वो फिल्म निर्देशक नहीं हूं, जिसे खुद ही नहीं पता कि उसने क्या बनाया है. मैंने हमेशा से अपना अच्छा काम किया है और मेरे निर्माताओं ने भी इसमें मेरी मदद की है.'

फैजल के फिल्मी करियर की शुरुआत

बता दें, फैजल खान ने साल 1969 में फिल्म 'प्यार का मौसम' से बतौर चाइल्ड एक्टर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में फैजल ने एक्टर शशि कपूर के बचपन का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें आमिर खान की फिल्म 'कयामत से कयामत' तक में एक छोटे रोल में देखा गया था. वहीं, फैजल ने फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में भी एक छोटा किरदार किया था, जिसका उन्हें श्रेय नहीं दिया गया. वहीं, साल 2017 में फैजल तब सुर्खियों में आए जब वह फिल्म 'मेंटल' के साथ पर्दे पर वापसी कर रहे थे, लेकिन फिल्म आज तक रिलीज ही नहीं हो पाई.

वहीं, आमिर खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में उनके साथ करीना कपूर खान लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा साउथ एक्टर नागा चैत्नय को भी फिल्म में अहम किरदार में देखा जाएगा.

ये भी पढ़ें : 'पोन्नियिन सेलवन' से लीक हुआ ऐश्वर्या का फर्स्ट लुक, 'बाहुबली' की देवसेना को दे रहीं 'टक्कर'

ABOUT THE AUTHOR

...view details