हैदराबाद :बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान के छोटे भाई फैजल खान एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. फैजल खान की नई फिल्म 'फैक्ट्री' (Faactory) है, जिससे वह बतौर फिल्ममेकर अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म से जुड़ी मुख्य बातों पर चर्चा की और बड़े भाई आमिर खान संग रिश्ते पर भी खुलकर बातचीत की.
'मैंने बहुत मेहनत की है'
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में फैजल खान ने बताया, यह फिल्म शरीक मिन्हाज ने डायरेक्ट की है, मैंने अपने करियर में कई छोटी-छोटी फिल्में की हैं, जिनमें 'मेला' और 'मदहोश' जैसी फिल्में भी शामिल हैं, मैं कड़ी मेहनत कर रहा था, लेकिन मुझे लगता है, इन फिल्मों को ना तो सही तरीके से बनाया गया और ना ही समय पर रिलीज किया गया, इसलिए मेरी सारी मेहनत पर पानी फिर गया, वहीं, शरीक के पास इन फिल्मों पर ध्यान देने के लिए भी समय नहीं था, इसलिए मैंने खुद से कहा, मैं आशा करता हूं, मेरे इस नये प्रोजेक्ट का भी ऐसा हाल ना हो..क्योंकि में बूढ़ा हो रहा हूं, इसलिए मैंने अपने पैर पीछे किए और निर्माताओं से कहा वो सब कहा, जो मुझे सही लगा..उन्होंने फिर मुझसे ही कह दिया कि तुम खुद ये फिल्म डायरेक्ट नहीं कर लेते?'
'फिल्म लिखने से फिल्म नहीं बन जाती'
फैजल ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए आगे कहा, 'आप तो जानते ही हैं कि फिल्म लिखने से ही फिल्म नहीं बन जाती है, आमिर खान प्रोडक्शन के साथ काम और मकरंद देशपांडे के साथ थिएटर करना फिल्ममेकर बनने के लिए काफी नही है. आपको अपने अंदर का हुनर तलाशना होता है और मैंने बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर शुरू से ही इन सब चीजों पर ध्यान दिया. मैं बचपन से ही फिल्म सेट के आस-पास रहा हूं, जिससे मेरी डायरेक्शन की नींव मजबूत हुई. यह बिल्कुल पहले कदम जैसा रहा है.'