दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

3 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज

धर्मा प्रोडक्शन की कंपनी के पूर्व अधिकारी क्षितिज प्रसाद को 3 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है. बीते दिन उन्हें ड्रग्स मामले में एनसीबी द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था.

Ex-Dharma man Kshitij in NCB custody till Oct 3
3 अक्टूबर तक एनसीबी की हिरासत में धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व अधिकारी क्षितिज

By

Published : Sep 27, 2020, 4:11 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक अदालत ने धर्मा प्रोडक्शन के एक पूर्व अधिकारी क्षितिज आर. प्रसाद को 3 अक्टूबर तक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की हिरासत में भेज दिया है.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. प्रसाद पर एक व्यापारी से मादक पदार्थ खरीदने का आरोप है. साथ ही उस पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कई पैडलर्स या सप्लायर्स के साथ संबंध रखने का आरोप है.

इनमें से कई को ड्रग्स मामले में चल रही जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है.

हालांकि क्षितिज ने सभी आरोपों से इनकार किया है और दावा किया है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है.

धर्मा प्रोडक्शन के पूर्व कर्मचारी प्रसाद को पूछताछ के बाद एनसीबी ने शनिवार शाम हिरासत मे लिया था.

उसे एनसीबी ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समक्ष पेश किया और नौ दिन की रिमांड मांगी, लेकिन अदालत ने 3 अक्टूबर तक यानी छह दिन की रिमांड की मंजूरी दी.

पढ़ें : बॉलीवुड सेलेब्स ने बेटियों के साथ खास अंदाज में मनाया डॉटर्स डे, फोटो वायरल

बता दें, हाल ही में करण जौहर ने सोशल मीडिया पर अपना एक बयान जारी किया था. जिसमें उन्होंने साफ-साफ लिखा कि ड्रग्स को लेकर उन पर जो भी आरोप लगे रहे हैं. वह सभी बेबुनियाद और झूठे हैं. उनका कहना है कि वह ना ही किसी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं और ना ही उसे प्रमोट करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details