मुंबई : महानायक अमिताभ बच्चन ने दान के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर खरीदने की कठिन प्रक्रिया को शुक्रवार को साझा करते हुए कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ जंग में प्रत्येक व्यक्ति का प्रयास मायने रखता है.
दिल्ली के रकाबगंज गुरुद्वारा में देखभाल केंद्र के बारे में सूचना देते हुए बच्चन ने कहा कि केंद्र में फिलहाल 300 बिस्तर हैं जिन्हें बढ़ाकर 400 किया जाएगा. गुरुद्वारा में देखभाल केंद्र बनाने के लिये उन्होंने दो करोड़ रुपये दान दिए हैं.
पढ़ें : परमार्थ कार्यों को लेकर अनुचित टिप्पणियों का अमिताभ ने ब्लॉग लिखकर दिया जवाब
अभिनेता ने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'यह केंद्र मुफ्त में सहायता उपलब्ध करा रहा है- बिस्तर की सुविधा, भोजन, दवा और सभी के लिए चिकित्सीय देखभाल.'
अभिनेता ने यह भी घोषणा की कि उन्होंने मुंबई के जूहू में एक और कोविड देखभाल केंद्र के लिए भी योगदान दिया है, जो अब तैयार है और एक दिन में चालू हो जाएगा.
उन्होंने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीद में मदद देने के लिए पोलैंड सरकार, व्रोकलॉ शहर के मेयर, वारसॉ में भारत के राजदूत और एलओटी पोलिश एयरलाइन का आभार व्यक्त किया.