दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

करियर में मील के पत्थर का जश्न मनाना जरूरी है : एवलिन शर्मा - Evelyn sharma news

एवलिन शर्मा 2014 की फिल्म 'यारियां' की 'सनी सनी' गर्ल नाम से खूब चर्चा में थीं. आज भी लोग उन्हें इसी नाम से पहचानते हैं. ऐसे में अभिनेत्री ने कहा कि 'सनी सनी' गाना हमेशा मेरे लिए खास रहेगा और इस बात के लिए मैं उस गीत को हमेशा पसंद करूंगी.

Evelyn sharma says people still know me best as the sunny sunny girl
कैरियर के मील के पत्थर का जश्न मनाना महत्वपूर्ण है : एवलिन शर्मा

By

Published : May 27, 2020, 2:40 PM IST

मुंबई :अभिनेत्री एवलिन शर्मा को लगता है कि लोग अभी भी उन्हें 2014 की फिल्म 'यारियां' की 'सनी सनी' गर्ल के रूप में अच्छी तरह से जानते हैं.

साथ ही उन्होंने कहा कि करियर के मील के पत्थर का जश्न मनाना महत्वपूर्ण है.

उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए याद किया, "बॉलीवुड में मेरी पहली फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विथ लव' थी. कितनी मजेदार बात है कि अब मैं प्यार में हूं और सिडनी के एक लड़के से सगाई कर रही हूं. मुझे सफलता अयान मुखर्जी की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर के अपोजिट काम करके मिली थी. जिसे करण जौहर ने बनाया था."

उन्होंने आगे कहा, "वरुण धवन की 'मैं तेरा हीरो' या इम्तियाज अली की 'जब हैरी मेट सेजल' में शाहरुख खान-अनुष्का शर्मा जैसी बड़ी मल्टीकास्ट फिल्मों का हिस्सा बनना बहुत अच्छा रहा."

वह कहती हैं कि 'सनी सनी' गाना हमेशा उनकी पसंद रहेगा.

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि लोग अभी भी मुझे फिल्म 'यारियां' की 'सनी सनी' गर्ल के रूप में सबसे अच्छी तरह से जानते हैं और मैं इस बात के लिए उस गीत को हमेशा पसंद करूंगी."

पढ़ें- पाताल लोक विवाद : बीजेपी विधायक ने विराट से की अनुष्का को तलाक देने की मांग !

अब तक एवलिन ने 15 फिल्म में अभिनय किया है.

(इनपुट-आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details