मुंबईः ईशा देओल तख्तानी ने धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को उनकी वेडिंग एनिवर्सरी पर विश किया है. अभिनेत्री ने वेटरन कपल की खूबसूरत तस्वीरें साझा की और अपने माता-पिता के लिए दिल छूने वाला नोट लिखा.
शनिवार को, ईशा ने धर्मेंद और हेमा की पुरानी तस्वीरों की एक सीरीज अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. इन प्यारी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'मेरे डार्लिंग पैरेंट्स को शादी की सालगिरह मुबारक.. मेरे मम्मा और पापा मैं आपको बहुत प्यार करती हूं और भगवान से प्रार्थना करती हूं कि अनंत सालों का साथ, प्यार, खुशियां और स्वास्थ्य बना रहे..@dreamgirlhemamalini @aapkadharaam लव यू, ईशा, भारत , राध्या और मीयू.'
इसी बीच, हेमा मालिनी ने भी ट्विटर पर फैंस को उनकी प्यारी विशेज के लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने अपनी और धर्मेंद्र की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट में लिखा, 'धरम जी और मैं हमारी वेडिंग एनिवर्सरी पर आप सभी की विशेज के लिए शुक्रिया कहते हैं. यह आप का आशीर्वाद और अच्छी विशेज ही हैं कि हम इतने सालों से साथ हैं.'