मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम को तलब किया है. उन्हें फेमा (विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम) के तहत कथित अनियमितताओं के संबंध में अपना बयान दर्ज करने के लिए अगले सप्ताह उनके सामने पेश होने के लिए कहा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यामी के एक निजी बैंक अकाउंट में 1.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर हुए हैं, लेकिन यामी ने इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी. अब ईडी ने यामी से पूछताछ करने के लिए उन्हें 7 जुलाई को बुलाया है.