दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'चेहरे' की शूटिंग का स्लोवाकिया शेड्यूल पूरा, इमरान ने पूरे टीम को दी बधाई - Emraan Hashmi wraps up shooting for 'Chehre

अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर 'चेहरे' की शूटिंग के स्लोवाकिया शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए अभिनेता ने पूरी टीम को बधाई दी.

Chehre Slovakia schdule complete, chehre, emraan hashmi, Emraan Hashmi wraps up shooting for 'Chehre, emraan shares chehre set pictures
Courtesy: Social Media

By

Published : Dec 20, 2019, 7:51 PM IST

मुंबई:बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी अपकमिंग थ्रिलर 'चेहरे' की शूटिंग के स्लोवाकिया शेड्यूल को पूरा कर लिया है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे. हाल ही में इमरान ने इस बात की जानकारी ट्वीट करके दी.

इमरान हाश्मी ने इस ट्वीट में जानकारी दी कि फिल्म की पूरी टीम ने यहां -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. अभिनेता ने ट्वीट कर लिखा, 'फिल्म चेहरे का स्लोवाकिया शेड्यूल पूरा हो गया है. पूरी टीम को बधाई जिन्होंने -12 डिग्री तापमान में शूटिंग की. वहीं दूसरी तरफ मैं आराम से 9 कपड़ों की लेयर में पैक था.'

इसके साथ उन्होंने सेट से फिल्म की पूरी टीम की तस्वीरें भी पोस्ट कीं.

इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें इमरान हाशमी और अमिताभ बच्चन के अलावा अन्नू कपूर, रिया चक्रवर्ती और सिद्धांत कपूर होंगे. इसके साथ ही फिल्म में टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा भी नजर आएंगी, जिनकी यह डेब्यू फिल्म है.

क्रिस्टल से पहले इस फिल्म के लिए अभिनेत्री कृति खरबंदा को साइन किया गया था, लेकिन बाद में वो फिल्म से अलग हो गईं. खबरें थीं कि कृति और फिल्म के प्रोड्यूसर के बीच झगड़ा हो गया है. जिसके बाद उन्होंने फिल्म छोड़ी, हालांकि बाद में प्रोडक्शन हाउस ने इन खबरों का खंडन किया था.

यह एक मिस्ट्री- थ्रिलर फिल्म है, जो एक दोस्तों के ग्रुप के आसपास घूमती है. इनमें से कुछ रिटायर हो चुके हैं. ये सब शिमला के एक बंगले में मिलते हैं और एक साइकोलॉजिकल गेम खेलते हैं. फिल्म में अमिताभ बच्चन वकील के रोल में नजर आएंगे तो, वहीं इमरान हाश्मी फिल्म में बिजनेस टायकून के रोल में दिखेंगे.

फिल्म अगले साल 24 अप्रैल को रिलीज होगी.

इनपुट-एएनआई

ABOUT THE AUTHOR

...view details