दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

Ishq Nahi Karte Song OUT : इमरान हाशमी ने बर्थडे पर फैंस को दी ट्रीट, रिलीज किया नया गाना - Ishq Nahi Karte Song release

Ishq Nahi Karte Song OUT : इमरान हाशमी ने अपने बर्थडे पर अपने फैंस को नये गाने के रूप में तोहफा दिया है. इस गाने को बी प्राक और जानी की जोड़ी ने तैयार किया है.

Ishq Nahi Karte Song OUT
बर्थडे

By

Published : Mar 24, 2022, 12:43 PM IST

Updated : Mar 24, 2022, 12:49 PM IST

हैदराबाद :Ishq Nahi Karte Song OUT : इमरान हाशमी गुरुवार (24 मार्च) को अपना 43वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इमरान ने बर्थडे पर अपने फैंस का पूरा ख्याल रखा है. एक्टर ने इस शुभ अवसर पर फैंस के लिए अपना लेटेस्ट वीडियो सॉन्ग 'इश्क नहीं करते' रिलीज किया है. हाल ही में सॉन्ग 'इश्क नहीं करते' का टीजर रिलीज हुआ था. इसके बाद से इमरान के फैंस को उनके इस गाने का बेसब्री से इंतजार था. इमरान हाशमी गाने में डिसेंट लुक में दिख रहे हैं.

सॉन्ग 'इश्क नहीं करते' को मशहूर सिंगर बी प्राक ने अपनी तीखी आवाज दी है और वहीं उनके साथी जानी ने यह गाना शायरी के साथ लिखा है. जानी की खासियत है कि वह अपना कोई भी गाना बिना शायरी के नहीं लिखते हैं.

गाने में एक्टर इमराम हाशमी के साथ एक बार फिर नया फीमेल फेस देखने को मिला है. फिल्मों में हर नई लड़की के साथ काम करने वाले एक्टर इमरान हाशमी ने यह ट्रेंड वीडियो एल्बम में भी जारी रखा है. बता दें, इमरान के इस नए गाने में एक्ट्रेस सहर सम्बा नजर आ रही हैं.

क्या है गाने की बीट ?

इमरान हाशमी और सहर सम्बा का गाना 'इश्क नहीं करते' रिलेशनशिप में गलतफहमी पर बेस्ड है. गाने में दिखाया जा रहा है कि कैसे एक पत्नी (सहर सम्बा) अपने पति (इमरान हाशमी) पर मेरेटियल अफेयर होने का शक करती हैं. वह पूरे गाने में गलतफहमी का शिकार रहती हैं और पति पर पल-पल नजर रखती है. आखिर में पता चलता है कि इमरान जिस लड़की संग बार-बार आउटिंग पर जाते हैं, दरअसल, वह उसका रिलेशनशिप स्टेट्स सुधारने में लगते रहते हैं. आखिर में जब वह लड़की खुद इमरान की पत्नी (सहर सम्बा) को सच्चाई बताती है तो वह खूब रोती-बिलखती और खुद को दोषी फील करती है. वहीं, अंत में जानी का शायरी अंदाज शुरू होता है.

'इश्क नहीं करते' में जानी की शायरी

पागल कर देती हैं और बेहिसाब कर देती हैं..

वो नकाब वालों को बेनकाब कर देती हैं..

मुझे छोड़ने से पहले यह बात याद रखना..

एक गलतफहमी बंदे की जिंदगी खराब कर देती है.

ये भी पढ़ें : बिपाशा बसु को सबसे लंबा 20 मिनट का KISS कर फंस गए थे इमरान हाशमी, पत्नी ने ली थी क्लास

Last Updated : Mar 24, 2022, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details