दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

मलयालम फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे इमरान हाशमी - bhushan kumar

मलयालम सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में इमरान हाशमी को साइन किया गया है. फिल्म का निर्देशन जय कृष्णन कर रहे हैं.

PC-Twitter

By

Published : Apr 17, 2019, 1:24 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही मलयालम सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे. निर्माताओं ने फिल्म में इमरान को साइन किए जाने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.

अभिनेता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बन बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'

'एज्रा' के हिंदी रीमेक का निर्देशन ऑरिजिनल फिल्म को डायरेक्ट कर चुके जय कृष्णन करेंगे. इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, कृष्ण कुमार और अभिषेक पाठक हैं. फिल्म को मुंबई और मॉरिशस में शूट किया जाएगा. बता दें कि मलयालम सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'एज्रा' साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन मुख्य किरदार निभाते नज़र आए थे. यह फिल्म 50 करोड़ की कमाई कर साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्मों में से एक थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details