मुंबई: बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर एक्टर इमरान हाशमी जल्द ही मलयालम सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में मुख्य भूमिका निभाते नज़र आएंगे. निर्माताओं ने फिल्म में इमरान को साइन किए जाने की ऑफिशियल घोषणा कर दी है.
अभिनेता ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'इस फिल्म का हिस्सा बन बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'
मलयालम फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में नज़र आएंगे इमरान हाशमी
मलयालम सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 'एज्रा' के हिंदी रीमेक में इमरान हाशमी को साइन किया गया है. फिल्म का निर्देशन जय कृष्णन कर रहे हैं.
PC-Twitter