दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' में नजर आएंगे ईमरान हाशमी - ईमरान हाशमी

अभिनेता इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल 'लुट गए' में दिखाई देने वाले हैं. सॉन्ग में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं. इस रोमांटिक सॉन्ग 17 फरवरी को रिलीज किया जाएगा.

Emraan Hashmi to feature in video of soulful number 'Lut gaye'
रोमांटिक सॉन्ग 'लुट गए' में नजर आएंगे ईमरान हाशमी

By

Published : Feb 12, 2021, 10:49 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल 'लुट गए' टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. वीडियो में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं.

टी-सीरीज द्वारा के इस रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है.

शुक्रवार को गीत की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, 'व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है. उस कहानी को उजागर देखें जो 'लुट गए' के माध्यम से लव-टू-डेथ का वादा करती है. 17 फरवरी को जारी.'

पढ़ें : फिल्म 'राधेश्याम' का टीजर इस दिन होगा लॉन्च, देखें प्रभास का नया पोस्टर

राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित संगीत वीडियो निश्चित रूप से इमरान हाशमी के प्रशंसकों के लिए काफी खास होगा.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details