मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी आगामी रोमांटिक सिंगल 'लुट गए' टाइटल वाले वीडियो में दिखाई देने वाले हैं. वीडियो में इमरान के साथ युक्ती थरेजा भी हैं.
टी-सीरीज द्वारा के इस रोमांटिक सॉन्ग को तनिष्क बागची ने कंपोज किया है, जिसे मनोज मुंतशिर ने लिखा है और जुबिन नौटियाल ने गाया है.
शुक्रवार को गीत की घोषणा करते हुए इमरान ने इंस्टाग्राम पर साझा किया, 'व्यक्ति के चले जाने पर भी प्यार बना रहता है. उस कहानी को उजागर देखें जो 'लुट गए' के माध्यम से लव-टू-डेथ का वादा करती है. 17 फरवरी को जारी.'