मुंबई : इमरान हाशमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह उनकी जल्द ही रिलीज होने वाली 2 बड़ी फिल्में- 'मुंबई सागा' और 'चेहरे' हैं. इसके अलावा यह भी खबर आ रही है कि वह 'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ काम कर सकते हैं. उनके पास एक और प्रोजेक्ट 'एज्रा' भी है, जो कि अलौकिक शक्तियों पर आधारित थ्रिलर फिल्म है.
अनुमान के मुताबिक अभिनेता पर 200-250 करोड़ रुपये लगे हुए हैं. इमरान खुद भी विभिन्न शैलियों की इन फिल्मों को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए उत्साहित हैं. वह कहते हैं, 'यह साल बहुत ही दिलचस्प है. मुंबई सागा, चेहरे और हॉरर फिल्म एज्रा जैसी फिल्मों का एक बढ़िया मिश्रण इस साल रिलीज होने जा रहा है. मैं उनकी रिलीज और दर्शकों द्वारा उनका आनंद लेने का इंतजार कर रहा हूं. मुंबई सागा के 20 दिन बाद ही चेहरे आ रही है.''
पढ़ें : जॉन अब्राहम, इमरान हाशमी की फिल्म मुंबई सागा 19 मार्च को होगी रिलीज
यह फिल्म इस लिहाज से भी अहम है कि वे इमरान हाशमी की सीरियल किसर की छवि से हटकर उन्हें नई छवि बनाने में भी मददगार साबित होंगी. वैसे इमरान के पास श्याम मदीराजू की अपकमिंग क्राइम ड्रामा 'हरामी' भी है.