दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस को लेकर इमरान का फूटा गुस्सा, कहा- 'कुछ लोगों को चमगादड़ ही खाना था' - इमरान हाशमी ने चीन को सुनाई खरी-खोटी

बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए चमगादड़ खाने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा, कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब अनुभव करना चाहते थे.

ETVbharat
कोरोना वायरस को लेकर इमरान का फूटा गुस्सा, कहा- 'कुछ लोगों को चमगादड़ ही खाना था'

By

Published : Mar 28, 2020, 2:52 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस का कहर दुनियाभर में तेजी से फैल रह रहा है और इसके संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में प्रदेश और शहरों को लॉकडाउन कर दिया गया है.

कोरोना वायरस को लेकर बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने भी चमगादड़ खाने वालों पर अपना गुस्सा जाहिर किया है.

इमरान ने एक ट्वीट में लिखा, "और यह सब इसलिए हो रहा है क्योंकि यहां से हजारों मील दूर कुछ लोग चमगादड़ को खाने का अजीब पाक अनुभव करना चाहते थे."

इमरान हाशमी ने अपने ट्वीट में बिना नाम लिए चीन पर निशाना साधा है. क्योंकि कोरोना वायरस की शुरुआत चीन से ही हुई थी और वहां के लोग ही चमगादड़ खाते हैं.

उनके इस ट्वीट पर जमकर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं.

पढ़ें- वरुण ने गाया 'लॉकडाउन' रैप, समझाया- घर से बाहर निकला तो कोरोना होगा..!

बता दें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के डायरेक्टर जनरल टेडरोस अधानोम गेब्रियेसस का कहना है कि कोरोना वायरस का मुकाबला करने के लिए कई देशों द्वारा लागू किए जा रहे लॉकडाउन, दुनिया से वायरस को मिटाने के लिए पर्याप्त नहीं होंगे.

गौरतलब है कि यह वायरस करीब 180 से ज्यादा देशों में फैल चुका है और अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है. अकेले चीन और इटली में ही मरने वालों का आंकड़ा 10000 के पार हो चुका है.

वहीं बात करें इमरान के वर्कफ्रंट की तो आखिरी बार वह फिल्म 'द बॉडी' में नजर आए थे. आने वाले दिनों में उनके कई बड़े प्रोजेक्ट आने वाले हैं. हालांकि, कोरोना वायरस के कारण इस समय पूरा बॉलीवुड बंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details