दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

अमिताभ, इमरान हाशमी अभिनीत 'चेहरे' 30 अप्रैल को होगी रिलीज - चेहरे 30 अप्रैल को होगी रिलीज

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' सिनेमाघरों में 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को पहले जुलाई, 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रिलीज की तारीख टल गई.

Emraan Hashmi and Amitabh Bachchan starrer Chehre to release on April 30
अमिताभ, इमरान हाशमी अभिनीत 'चेहरे' 30 अप्रैल को होगी रिलीज

By

Published : Feb 23, 2021, 4:53 PM IST

मुंबई :अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी अभिनीत मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म 'चेहरे' सिनेमाघरों में 30 अप्रैल को रिलीज होनी है. निर्देशक रुमी जाफरी की इस फिल्म में अन्नू कपूर, क्रिस्टल डि'सूजा, दृथिमान चक्रवर्ती, रघुबीर यादव और सिद्धांत कपूर भी अन्य भूमिकाओं में हैं.

अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक और रिलीज की तारीख साझा की.

पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने सेट पर चलाई 'टॉय बाइक'

दोनों अभिनेताओं ने अपने पोस्ट पर कैप्शन लिखा है, 'असली चेहरे का पता लगाएं. बहुप्रतीक्षित मिस्ट्री-थ्रिलर 30 अप्रैल से सिनेमाघर में.' 'चेहरे' का निर्माण आनंद पंडित मोशन पिक्चर्स और सरस्वती एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हुआ है.

इस फिल्म को पहले जुलाई, 2020 में रिलीज होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण रिलीज की तारीख टल गई.

पढ़ें : इस ऐक्टर ने शेयर किया बेटे का दिल को छू लेने वाला वीडियो....

'चेहरे' 2021 में बच्चन की पहली फिल्म होगी. इसके बाद 'सैराट' के निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले की फिल्म 'झुंड' 18 जून को रिलीज होनी है.

वहीं इमरान हाशमी की संजय गुप्ता निर्देशित 'मुंबई सागा' 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

(इनपुट -भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details