हैदराबाद :पंजाब में विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 117 सीटों पर रविवार को मतदान हो रहा है. इस बीच कोई चूक ना हो इसलिए चुनाव आयोग पूरी तरह से चौकन्ना हो गया है. पंजाब में चुनाव मतदान के बीच एक्टर सोनू सूद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. चुनाव ऑब्जर्वर ने सोनू सूद को गांव लंडेके जाने के दौरान रास्ते में रोक उनकी कार को जब्त कर लिया है. एक्टर को चुनाव के दौरान घर में रहने के निर्देश दिए गये हैं. इधर, चुनाव ऑब्जर्वर की इस कार्रवाई से कांग्रेस प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया है.
सोनू सूद पर लगा ये आरोप
अकाली दल के पोलिंग एजेंट ने सोनू सूद के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि एक्टर मतदान के दौरान मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग की एक टीम सोनू सूद की कार के पीछे-पीछे गई और उन्हें रोक लिया. इस पर आगे की कार्रवाई के लिए चुनाव आयोग को शिकायत भेजी जा रही है. बता दें, सोनू सूद की बहन मालविका पंजाब विधानसभा चुनाव में बतौर कांग्रेस प्रत्याशी खड़ी हैं और एक्टर बहन के लिए कई दिनों से प्रचार कर रहे हैं.
सोनू सूद की कार जब्त