'पीएम नरेंद्र मोदी' की बायोपिक पर आई मुसीबत, चुनाव आयोग ने मेकर्स को भेजा नोटिस - Election Commission
पीएम मोदी के जीवन पर बनी फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' मुश्किलों के घेरे में आ गई है. चुनाव आयोग ने फिल्म के निर्माताओं को नोटिस भेज दिया है.
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर बन रही फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' की रिलीज डेट जैसे जैसे करीब आ रही है, वैसे ही फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. खबर है कि निर्वाचन आयोग ने निर्माताओं को नोटिस भेज कर जवाब मांगा है. आयोग ने निर्माताओं को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया है.
दरअसल, चुनाव आयोग में ये शिकायत की गई है कि लोकसभा चुनाव 2019 से ठीक पहले 5 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी की रिलीज से आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन होगा.
पिछले दिनों कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने आयोग में जाकर लिखित शिकायत की थी और फिल्म की रिलीज पर चुनाव तक बैन लगाने की मांग की थी.
खबरें हैं कि निर्वाचन आयोग ने पीएम नरेंद्र मोदी के निर्माताओं, म्यूजिक कंपनी और दो अखबारों को 20 मार्च को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि संबंधित पक्षों को जवाब देने के लिए 30 मार्च तक का समय दिया गया है.
बता दें कि कांग्रेस ने आयोग को जो शिकायत की थी उसमें पीएम नरेंद्र मोदी को 19 मई के बाद रिलीज किए जाने की मांग की गई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज डेट पहले 12 अप्रैल आई थी. लेकिन अब फिल्म को 5 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा. इस तरह चुनावी माहौल में फिल्म को पहले रिलीज करने के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि फिल्म के निर्माताओं ने कहा है कि यह उन्होंने पब्लिक डिमांड पर किया है.
इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय कर रहे हैं. जबकि फिल्म के म्यूजिक राइट्स टी सीरीज के हैं. ओमंग कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.