दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एकता ने सुशांत के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट, बोलीं- 'टूटता तारा देख सोचेंगे तुम हो' - एकता कपूर इमोशनल पोस्ट सुशांत सिंह राजपूत

आज से ठीक एक महीना पहले यानी 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत ने बांद्रा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. आज उनके निधन को एक महीना हो गया. ऐसे में सुशांत को याद करते हुए फिल्ममेकर एकता कपूर ने उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.

Ekta Kapoor emotional note for Sushant
Ekta Kapoor emotional note for Sushant

By

Published : Jul 14, 2020, 10:32 PM IST

मुंबई: एकता कपूर ने मंगलवार को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के लिए एक भावनात्मक नोट साझा किया. आज से ठीक एक महीना पहले यानी 14 जून को सुशांत ने बांद्रा में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी.

मंगलवार को एकता ने इंस्टाग्राम पर सुशांत के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "रेस्ट इन पीस सुशी!! जब हम किसी टूटते हुए तारे को देखेंगे तो यह जानकर विश मांगेंगे कि वह तुम हो!! तुमसे हमेशा प्यार रहेगा."

एकता ने सुशांत को बालाजी प्रोड्क्शन्स के तहत निर्मित धारावाहिक 'किस देश में है मेरा दिल' में बतौर एक्टर लॉन्च किया था. इसके बाद वह बालाजी के एक और कार्यक्रम 'पवित्र रिश्ता' में मानव देशमुख के तौर पर घर-घर पहचाने गए.

टेलीविजन की दुनिया में नाम कमाने के बाद सुशांत ने बॉलीवुड में कदम रखा. सुशांत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' 24 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.

बता दें कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले में एक महीने तक जांच करने के बाद पुलिस अब अंतिम नतीजे पर पहुंच चुकी है. केस से जुड़े करीबी पुलिस सूत्रों ने मीडिया को जानकारी दी है कि सुशांत के मामले में हुई पूछताछों और चिकित्सकीय कार्रवाई के बाद पुलिस ने अपनी छानबीन पूरी कर ली है और वह इस पूरे मामले की अंतिम रिपोर्ट आने वाले 10 से 15 दिनों में पेश कर देंगे.

इनपुट-आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details