मुंबईः प्रोड्यूसर और डायरेक्टर एकता कपूर इस समय साउथ कोरिया के बुसान में हैं, प्रोड्यूसर इस समय वहां 24वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए गई हैं जो कि आज से ही शुरू हुआ है.
एकता कपूर हुईं बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल - भूमि पेडनेकर
प्रोड्यूसर एकता कपूर साउथ कोरिया के बुसान में आयोजित 24वें बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुईं हैं. प्रोड्यूसर की फिल्म का फेस्टिवल में प्रीमियर होना है.
फेस्टिवल 12 अक्टूबर को समाप्त होगा.
एकता कपूर के प्रोड्क्शन की फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' जिसमें भूमि पेडनेकर और कोंकणा सेन शर्मा लीड में हैं, फिल्म चल रहे फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर होने के लिए पूरी तरह तैयार है.
एकता कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें प्रोड्यूसर साउथ कोरिया में मस्ती करती हुईं नजर आ रहीं हैं.
पढ़ें- 'सांड की आंख' का नया गाना रिलीज, तापसी और भूमि ने 'वुमनिया' पर लगाए ठुमके
एकता ने वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'हाहाहा पिज्जा खाने के बाद आज #बिफ2019 पर #बुसानइंटरनेशनलफिल्मफेस्टिवल! #क्याहोगा.'
प्रोड्यूसर ने वीडियो में कहा, इशिता थकी हुई लग रही है क्योंकि वह रेड कार्पेट पर काम करने में बिजी थी. कल इस जगह पर तूफान था लेकिन आज, आज यहां बीच जैसा माहौल है. हमें पिज्जा खाने के बाद तैयार होना है. मुझे लगता है कि मैं कार्पेट जैसी लगूंगी.