दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

एकता ने बोस्टन और हार्वर्ड में बिताए खास पलों का वीडियो किया शेयर

एकता कपूर ने बोस्टन और हार्वर्ड में बिताए खास पलों का एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया है. साथ ही एकता ने बताया कि वहां से उन्हें बहुत कुछ सिखने को मिला और बहुत सारी यादें जुड़ीं.

Ekta kapoor,  Ekta shares a throwback video, एकता कपूर, एकता ने बोस्टन और हार्वर्ड में बिताए खास पलों का वीडियो किया शेयर
एकता ने बोस्टन और हार्वर्ड में बिताए खास पलों का वीडियो किया शेयर

By

Published : Apr 21, 2020, 8:07 PM IST

मुंबई : इसमें कोई संदेह नहीं है कि एकता कपूर एक इनोवेटर हैं. बतौर निर्माता उनका सफर हमेशा सफलता भरा और जश्न मनाने लायक रहा है. एकता एक ऐसा नाम है जो समाज में बदलाव लाने की सूची में सबसे ऊपर है और वह महिला सशक्तिकरण का समर्थन करती हैं.

कंटेंट क्वीन के कंटेंट में हमेशा कुछ ने कुछ संदेश छिपा होता है और यही वजह है कि उनका कंटेंट टेलीविजन से ले कर ओटीटी और फिल्मों तक तीनों प्लेटफॉर्म पर बेहद पसंद किया जाता है.

एकता कपूर ने अभी उस समय का एक वीडियो शेयर किया है जब वह हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में बिजनेस डेवलपमेंट की पढ़ाई करने के लिए गयी थीं. यह वीडियो शेयर करते हुए निर्माता ने अपने नवीनतम इंस्टाग्राम पोस्ट में अपना अनुभव भी साझा किया है.

वीडियो के साथ एकता लिखती हैं, "साल 2013 में, मैं हार्वर्ड यूनिवर्सिटी गयी थी! जब हार्वर्ड के छात्रों को पता चला कि मैं वहां आई हूं, तो उन्होंने मुझसे एक इंटरव्यू के लिए पूछा. यह एक छोटी सी क्लिप है. मैंने वहां बहुत कुछ सीखा है. बहुत सारी केस स्टडी की हैं. एक अद्भुत फैकल्टी और छात्रों के साथ रही, जो बहुत बड़े व्यवसायों के मालिक हैं. मुझे आश्चर्य हुआ कि वहां मेरा चयनकिया गया (चयन के दौरान वह देखते है कि आपका पोर्टफोलियो यहां के मानदंडोंसे कितना मेल खाता है). यूनिवर्सिटी और बोस्टन में रहना मजेदार था लेकिनएक निराशा भी थी. भले ही दुनिया भर के संगठनों के अध्यक्ष और मालिक वहांमौजूद थे लेकिन वहां महिलाओं की संख्या आश्चर्यजनक रूप से कम थी. शायद दसप्रतिशत से भी कम थी. इसका कारण यह है कि कई महिलाएं अपने पुरुष समकक्षोंकी तरह घर से इतनी लंबी छुट्टी नहीं ले सकती थीं."

इनपुट- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details