मुंबईः टेलीविजन क्वीन कही जाने वाली एकता कपूर और फिल्म निर्माता भूषण कुमार ने 2014 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एक विलन' के सीक्वल को निर्मित करने के लिए हाथ मिला लिया है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, 'बड़ी खबर... एकता कपूर और भूषण कुमार ने मिलाया हाथ ... 2014 की ब्लॉकबस्टर एक विलन का सीक्वल निर्मित करेंगे... मोहित सूरी द्वारा निर्देशित... 8 जनवरी, 2021 को रिलीज.'
'एक विलन' सीक्वल के लिए एकता और भूषण ने मिलाया हाथ - एकता कपूर और भूषण कुमार
एकता कपूर और भूषण कुमार जल्द ही साथ में 2014 की सिद्धार्थ मल्होत्रा, रितेश देशमुख और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एक विलन' के सीक्वल को निर्मित करते हुए नजर आएंगे.
पढ़ें- 'मैट्रिक्स 4' में प्रियंका चोपड़ा आ सकती है नजर ! हो रही है बातचीत
इस फिल्म में पहली बार रितेश ने नेगेटिव किरदार निभाया था, और अपने रोल के लिए उनकी काफी सराहना भी हुई थी. फिल्म दुनियाभर में 14 जून, 2014 को रिलीज हुई थी और क्रिटिक्स ने कहानी, थीम, डायरेक्शन, स्क्रीनप्ले और परफॉरमेंस के लिए अच्छे-खासे रिव्यूज दिए थे.
सिद्धार्थ, रितेश और श्रद्धा के अलावा फिल्म में आमना शरीफ, प्राची देसाई, रेमो फर्नान्डेस, शाद रंधावा, आसिफ बसरा और ऋषिना कांधारी भी अहम रोल्स में थे.
मोहित सूरी के निर्देनश में बनने वाली फिल्म एक विलन 2 अगले साल 8 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.