दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

'एक विलेन रिटर्न्‍स' अगले साल 11 फरवरी को होगी रिलीज - दिशा पाटनी

फिल्म 'एक विलेन' की दूसरी किश्त 'एक विलेन रिटर्न्‍स' अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया एक साथ नजर आएंगे.

'Ek Villain Returns' to release on Feb 11 next year
'एक विलेन रिटर्न्‍स' अगले साल 11 फरवरी को होगी रिलीज

By

Published : Feb 11, 2021, 3:20 PM IST

मुंबई :फिल्मकार मोहित सूरी द्वारा निर्देशित फिल्म 'एक विलेन' की दूसरी किश्त अगले साल 11 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस खबर की पुष्टि निर्देशक सूरी समेत फिल्म की कास्ट जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया ने की है.

जॉन और अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा,'इस कहानी का हीरो, खलनायक है! हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022.'

वहीं तारा सुतारिया और दिशा पाटनी ने भी एक जैसा पोस्ट किया और लिखा, 'आपको शिकायत का मौका नहीं देंगे. हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022.'

निर्देशक सूरी ने लिखा, 'हीरो की कहानी सब जानते हैं . पर विलेन की? हैशटैग एक विलेन रिटर्न्‍स, 11 फरवरी, 2022.'

पढ़ें : 'गणपत' में टाइगर संग नजर आएंगी कृति सैनन

बता दें कि 2014 में रिलीज हुई 'एक विलेन' एक एक्शन थ्रिलर और एक दुखद प्रेम कहानी थी. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख ने अहम रोल निभाए थे. फिल्म हिट रही थी और इसका म्यूजिक भी जमकर पसंद किया गया था.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details