बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में फैंस को कहा 'ईद मुबारक' - Eid Mubarak
आज देशभर में जश्न का माहौल छाया हुआ है. ईद के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने फैंस को ट्विटर के कहा- 'ईद मुबारक.'
मुंबई : आज देशभर में जश्न का माहौल छाया हुआ है. रामजान का पाक महीना 4 जून को पूरा होने के बाद आज भारत समेत कई देशों में ईद का त्यौहार मनाया जाएगा. ईद-उल-फितर या मीठी ईद के नाम से जाना जाने वाला यह त्यौहार कई मायनों में खास जगह रखता है.
आज सुबह से ही लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले. इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने ट्विटर के जरिए ईद की बधाई दी. अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार समेत कई सेलेब्स ने ईद की शुभकामनाएं दीं.
अमिताभ बच्चन ने लिखा- ईद मुबारक...सभी के बीच प्यार, शांति और समृद्धि बनीं रहे.