दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

बॉलीवुड सेलेब्‍स ने खास अंदाज में फैंस को कहा 'ईद मुबारक' - Eid Mubarak

आज देशभर में जश्‍न का माहौल छाया हुआ है. ईद के मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने फैंस को ट्विटर के कहा- 'ईद मुबारक.'

Eid : Bollywood celebs wish fans 'Eid Mubarak'

By

Published : Jun 5, 2019, 2:55 PM IST

मुंबई : आज देशभर में जश्‍न का माहौल छाया हुआ है. रामजान का पाक महीना 4 जून को पूरा होने के बाद आज भारत समेत कई देशों में ईद का त्‍यौहार मनाया जाएगा. ईद-उल-फितर या मीठी ईद के नाम से जाना जाने वाला यह त्‍यौहार कई मायनों में खास जगह रखता है.

आज सुबह से ही लोग एक दूसरे को ईद की बधाइयां दे रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड सेलेब्स कहां पीछे रहने वाले. इस मौके पर बॉलीवुड सेलिब्रेटीज ने ट्विटर के जरिए ईद की बधाई दी. अमिताभ बच्चन, दिलीप कुमार, वरुण धवन, श्रद्धा कपूर, भूषण कुमार समेत कई सेलेब्स ने ईद की शुभकामनाएं दीं.

अमिताभ बच्चन ने लिखा- ईद मुबारक...सभी के बीच प्यार, शांति और समृद्धि बनीं रहे.

दिलीप कुमार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी एक फोटो शेयर करते हुए ईद की मुबारक बाद दी गई.
भूषण कुमार ने ट्विटर पर ईद की बधाई देते हुए लिखा- 'ईद का ये त्योहार आपके जीवन को खुशियों से भर दे, आपका दिल प्रेम से, आपकी आत्मा आनंद से और आपका मन ज्ञान से भर दे। सभी को ईद मुबारक!'
जल्द ही स्ट्रीट डांसर के रूप में नजर आने वाले वरुण धवन ने ट्वीट कर लिखा- 'आप सबको ईद मुबारक, शांति, प्यार और रोशनी.'
स्ट्रीट डांसर में वरुण की को-स्टार श्रद्धा ने लिखा- 'सभी को ईद मुबारक, हम सभी को प्यार, एकता, खुशहाली बांटने के लिए अपनी कोशिशों को पूरा करना चाहिए। बहुत सारा प्यार.'
म्यूजिक कंपोजर ने अपने खास दोस्त सलीम मर्चेंट और सुलेमान मर्चेंट को टैग करते हुए लिखा- 'डियर सलीम और सुलेमान गाना या खुदा बनाने के लिए आप दोनों का बहुत शुक्रिया। ये गाना बेहद सुकून देने वाला है. बेहतरीन म्यूजिक और उम्दा आवाज के साथ बना ये गाना शुद्ध हवा की तरह लगता है. ईद मुबारक.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details