मुंबईः भारतीय फिल्म 'ईब आले ऊ' को प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के पैनोरमा सेक्शन में स्क्रीन करने के लिए चुना गया है.
फिल्म का निर्देशन प्रतीक वत्स ने किया है और इसका वर्ल्ड प्रीमियर चाइना के पिंग्याओ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था. फिल्म ने मुंबई के मामी(MAMI) फिल्म फेस्टिवल में भी गोल्डन गेटवे अवॉर्ड जीता है.
फिल्म की कहानी एक बिहारी प्रवासी के बारे में है जिसे एनडीएमसी(नॉर्थ दिल्ली म्यूनिसिपल कॉरपोर्शेन) द्वारा बंदरों को रोकने और भगाने के लिए नौकरी पर रखा जाता है.
'ईब आले ऊ' का इंडियन प्रीमियर मामी में 8 अन्य फिल्मों के साथ कॉम्पीटीशन के दौरान किया गया था.
पढ़ें- शाहरूख खान की बेटी को इस फिल्म से करण जौहर करेंगे लॉन्च, चर्चा तेज
इस फिल्म से श्वेताभ सिंह का बतौर निर्माता डेब्यू भी हुआ है. इस खबर से खुश सिंह ने कहा, 'कंटेंट राजा नहीं है, जुड़े हुए नाम राजा नहीं है. लेकिन, जब सिनेमा की बात आती है तो, एंटरटेनमेंट राजा है. मैं मानता हूं, अच्छी तरह से पेश करते हुए आप सामान्य कंटेंट को भी शानदार सिनेमा में बदल सकते हैं. ईब आले ऊ की स्टोरी और आइडिया पहले से ही अच्छा था, फिल्म को पेश करने के तरीके ने उसे दूसरी ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया. मुझे उम्मीद है कि बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी हमें उतना ही प्यार मिलेगा जितना अभी तक मिलता आया है.'
बर्लिन फिल्म फेस्टिवल के मनोरमा सेक्शन में स्क्रीन हुई कुछ मशहूर बॉलीवुड फिल्मों में 'गली बॉय' (2019), 'सैराट' (2016), 'हाईवे' (2014) और 'काय पो छे!' (2013) का नाम शामिल है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)