हैदराबाद : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर द्वारा बॉलीवुड की दो खूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को दिए गए करोड़ों रुपये के गिफ्ट्स को जब्त करेगी. ईडी के मुताबिक, सुकेश ने जैकलीन को कुछ पालतू जानवर और नकदी तोहफे में दी थीं.
सूत्रों के मुताबिक, सुकेश की पत्नी लीना मारिया द्वारा एक्ट्रेस नोरा फतेही को गिफ्ट की गई बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त करने वाली है. सूत्रों ने बताया, 'जैकलीन ने हमें बताया कि वह सुकेश के बैकग्राउंड के बारे में नहीं जानती थीं और एक्ट्रेस सुकेश द्वारा दिए गये सभी तोहफों के जब्त कराने में हमारी मदद कर रही हैं.' बता दें पीएमएलए (PMLA) के सेक्शन 5 के तहत यह प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
सूत्रों ने इस बात की भी पुष्टि की है कि ईडी बहुत जल्द दोनों एक्ट्रेस को दिए तोहफे जब्त करने वाली थी, लेकिन एक चार्जशीट दाखिल करने की वजह से इस काम में देरी हो गई. सूत्रों ने बताया, 'हमनें पिंकी ईरानी नामक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसकी चार्जशीट बनाने और बयान लेने में समय की बर्बादी हुई.