मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के संदिग्ध मौत के मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को टैलेंट मैनेजर जया साहा को तलब किया है.
ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एजेंसी ने साहा से पहले भी पूछताछ की थी और अब उन्हें फिर से पेश होने के लिए कहा गया है. दरअसल, ईडी अब उससे ड्रग एंगल को लेकर पूछताछ करना चाहती है.
बता दें कि जांच में यह नया एंगल रिया और साहा की चैट लीक होने के बाद सामने आया है.
साहा क्वॉन टैलेंट एजेंसी में कंसल्टेंट थीं और वह सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की टैलेंट मैनेजर भी थीं.
पहले ही ईडी ड्रग एंगल की जांच करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से मदद मांग चुकी है. ईडी के सूत्रों के अनुसार रिया की व्हाट्सएप चैट पर 'हार्ड ड्रग्स' और 'एमडीएमए' के बारे में चर्चा कुछ दिन पहले ही सामने आई थी.
बता दें कि ईडी पहले ही रिया के फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को जब्त कर चुकी है. इनकी जांच के बाद मिले निष्कर्षों को वह सीबीआई और एनसीबी के साथ साझा भी कर चुकी है.