रोज वैली घोटाला : रितुपर्णा को ईडी ने पूछताछ के लिए भेजा नोटिस
रितुपर्णा सेनगुप्ता को रोज वैली घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूछताछ के लिए बुलाया है. आरोपों के मुताबिक रोज वैली घोटाला मामले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग पोंजी स्कीम का लालच दिया और पैसा हड़प लिया. इससे पहले ईडी ने एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी को नोटिस भेजकर 19 जुलाई को पेश होने के लिए कहा
मुंबई :रोज वैली घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एक्ट्रेस रितुपर्णा सेनगुप्ता को पूछताछ के लिए बुलाया है. इससे पहले ईडी ने एक्टर प्रोसेनजीत चटर्जी को नोटिस भेजकर 19 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था. आरोपों के मुताबिक रोज वैली घोटाला मामले में रोज वैली ग्रुप ने लोगों से दो अलग-अलग पोंजी स्कीम का लालच दिया और पैसा हड़प लिया.
इससे पहले बांग्ला अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी को ईडी ने रोज वैली चिट फंड घोटाले के सिलसिले में 19 जुलाई को पेश होने के लिए बुलाया. ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चटर्जी से मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत पूछताछ की जाएगी. ईडी ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर मामला दर्ज किया.