दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

राज कपूर के पोते अरमान जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब - Armaan Jain in money laundering case

दिवंगत राज कपूर के पोते अरमान जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब किया है. उनको टॉप्स ग्रूप मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया गया है.

ED summons Raj Kapoor's grandson Armaan Jain in money laundering case
राज कपूर के पोते अरमान जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में तलब

By

Published : Feb 11, 2021, 8:11 PM IST

मुंबई :प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड अभिनेता और निर्देशक दिवंगत राज कपूर के पोते अरमान जैन को टॉप्स ग्रूप मामले की जांच के सिलसिले में तलब किया है. मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'जैन को एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है.'

सूत्र ने कहा कि ईडी की टीम ने मंगलवार को जैन के आवास की उस दिन तलाशी ली, जिस दिन अरमान के चाचा, अभिनेता राजीव कपूर का निधन हुआ था.

ईडी ने मंगलवार को अपनी तलाशी पूरी की और रीमा और अरमान को अंतिम संस्कार में शामिल होने की अनुमति दी.

सूत्र ने आगे खुलासा किया कि ईडी की कार्रवाई अरमान और शिवसेना के विधायक प्रताप सरनिक के बेटे विहंग के बीच साझा की गई कुछ चैट पर आधारित थी.

ईडी ने पिछले साल नवंबर में शिवसेना विधायक और उनके बेटे के परिसरों में तलाशी ली थी। ईडी ने विधायक को भी पेश होने के लिए तलब किया था.

यह मामला मुंबई के प्रमुख सुरक्षा सेवा प्रदाता, टॉप्स ग्रुप के खिलाफ पिछले साल अक्टूबर में दर्ज एक शिकायत के संबंध में है.

पढ़ें : मानसा वाराणसी ने जीता मिस इंडिया वर्ल्ड 2020 का खिताब

बता दें कि अरमान जैन राज कपूर की बेटी रीमा जैन के बेटे हैं.

(इनपुट - आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details