हैदराबाद :पोर्न फिल्म रैकेट (Raj Kundra Porn Film Case) में गिरफ्तार चल रहे राज कुंद्रा (Raj Kundra) की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं, क्योंकि इस केस में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एंट्री संभव मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि क्राइम ब्रांच को राज कुंद्रा के खिलाफ पक्के सबूत मिलने के बाद ईडी (ED) मामले में दख्ल देना शुरू कर देगी. वहीं, राज कुंद्रा को एफईएमए (FEMA) के तहत नोटिस भी भेजा जा सकता है.
ईडी ले सकती है एक्शन
ईडी सूत्रों की मानें तो, एजेंसी जल्द ही मुंबई पुलिस से केस जुड़ी एफआईआर की कॉपी मांगेगी और केस दर्ज करेगी. सूत्रों के मुताबिक, केस में कंपनी के डायरेक्टर से भी पूछताछ की जाएगी. ऐसे में शिल्पा शेट्टी को एक बार फिर पूछताछ का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि साल 2020 तक शिल्पा कंपनी की डायरेक्टर रह चुकी हैं.
ये भी पढे़ं : राज कुंद्रा-शिल्पा शेट्टी का पक्ष लेने पर बुरी फंसीं राखी सावंत, यूजर बोला 'घटिया औरत'
इधर, इस रैकेट में भारत और यूके के बीच मोटी रकम के लेन-देन की खबर भी सामने आई है. ऐसे में पुख्ता सबूत के लिए राज कुंद्रा के यस बैंक और यूबीए खाते के बीच लेनदेन की भी जांच हो सकती है. बता दें, ईडी राज कुंद्रा के खिलाफ FEMA के नियमों के मुताबिक जांच करेगी.