दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sitara

इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर - Bhumi Pednekar updates

भूमि पेडनेकर जल्द ही फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नजर आने वाली हैं. जिसमें उनके साथ अभिनेत्री कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिका निभाएंगी. फिल्म के बारे में बातचीत करते हुए भूमि ने कहा कि इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए और खुश रहना चाहिए.

Each person needs to be celebrated for who they are says Bhumi Pednekar
इंसान को खुद के खास होने का जश्न मनाना चाहिए : भूमि पेडनेकर

By

Published : Sep 12, 2020, 5:34 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने अपने अगले प्रोजेक्ट 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' पर बातचीत की.

उन्होंने इस फिल्म में अपने किरदार के जरिए महिलाओं से जुड़ी सभी पुरानी विचारधाराओं से पर्दा हटाया है. भूमि ने कहा, "मुझे अपना किरदार किट्टी बहुत पसंद है, क्योंकि यह सिर्फ एक लड़की के बारे में है. हमें हमेशा टैग किया जाता है कि वह अच्छी लड़की है, वह बुरी लड़की है. यह किरदार उन टैग्स को तोड़ता है."

भूमि का मानना है कि उन्होंने 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' में नारीत्व के पहलुओं पर बात की गई है.

उन्होंने कहा, "आमतौर पर महिलाओं को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा किया जाता है. मेरे खयाल से यह नेचर केवल महिलाओं में नहीं, बल्कि पूरे मानव समाज में पाई जाती है. खासतौर से अगर आप एक ही परिवार से हों. हालांकि, इसके अंत तक एक लड़की होने के नाते समझेगी कि दूसरी लड़की क्या कर रही है. इस फिल्म में ह्यूमर, मैडनेस और ड्रामा सभी को सही तरीके से बैलेंस किया गया है."

वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि की अपकमिंग फिल्म 'डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. जिसमें भूमि के साथ कोंकणा सेन शर्मा भी अहम भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 18 सितंबर को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पढ़ें : सुशांत को यादकर भावुक हुए डायरेक्टर अभिषेक कपूर, लिखा इमोशनल नोट

अलंकृता श्रीवास्तव के निर्देशन में बनी यह फिल्म मई 2020 में थिएटर में रिलीज होने वाली थी. लेकिन कोरोना वायरस के कारण यह संभव नहीं हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details