मुंबई:दशहरे के मौके पर बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार, तापसी पन्नू, हेमा मालिनी सहित अन्य बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपने फैन्स को हार्दिक शुभकामनाएं दीं.
अक्षय ने अपने फैन्स को दशहरे की शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जताई कि त्योहार का मौसम सभी के लिए बहुत सारी खुशियां लेकर आएगा. अभिनेता ने ट्वीट कर कहा, 'सभी को हैप्पी दशहरा...उम्मीद है कि यह त्योहार का सीजन आप सभी के लिए ढेर सारी खुशियां लाएगा.'
पढ़ें: बी-टाउन में दुर्गा अष्टमी की धूम, मां के दर्शन करने पहुंचे ये सितारे
तापसी पन्नू, जो अपनी आगामी फिल्म 'सांड की आंख' का बेसब्ररी से इंतजार कर रही हैं. उन्होंने दशहरे पर अपने फैन्स के लिए कामना की और लिखा, 'उत्सवों को जारी रखें और हैप्पी दशहरा.'
युद्ध के 9 दिनों के बाद बुराई पर अच्छाई की विजय पर प्रकाश डालते हुए, अभिनेत्री हेमा मालिनी ने इस अवसर पर अपने फैन्स की कामना की. उन्होंने ट्वीट किया, 'आज विजयादशमी है, जो युद्ध के 9 दिनों के बाद बुराई पर अच्छाई की विजय का जश्न मनाती है. यह त्योहार देवी दुर्गा की महिषासुर पर अपनी जीत के लिए मनाया जाता है. एक और उत्सव रामायण है, जहां भगवान राम सत्य की एक भयंकर लड़ाई लड़ते हैं और रावण को मार कर विजय प्राप्त करते हैं.'
फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी ट्विटर पर अपने फैन्स को शुभकामनाएं दीं. करण ने ट्वीट कर लिखा, 'प्यार, प्रकाश और बुराई के सभी रूपों पर अच्छाई और मानवता की शानदार विजय.'
अरशद वारसी ने दशहरे पर अपने अनुयायियों की कामना की और एक पावरफुल फोटो के साथ मैसेज शेयर किया जिसमें लिखा था, 'चलो रावण को मारें. हैप्पी दशहरा.'
विजयादशमी के शुभ अवसर पर अपने अनुयायियों को शुभकामना देने के लिए अनुपम खेर ने सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया. अनुपम ने ट्वीट कर लिखा, 'विजयादशमी के शुभ अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएँ.'
अजय देवगन, सनी देओल, दिया मिर्ज़ा और ईशा गुप्ता जैसी कई अन्य हस्तियों ने दशहरे पर अपने प्रशंसकों को शुभकामनाए दीं.