नई दिल्ली : राजधानी में अभी भी दूसरे राज्यों के प्रवासी फंसे हुए हैं. इन्हें इनके घर भेजने के काम में सरकार के अलावा कई अन्य लोग भी जुटे हुए हैं और इसी में एक महत्वपूर्ण नाम बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री स्वरा भास्कर का भी जुड़ गया है.
स्वरा भास्कर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के साथ मिलकर दिल्ली में फंसे लोगों को उनके घर भेज रहीं हैं.
लॉकडाउन में स्वरा भास्कर ने दिल्ली के प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में की मदद सोमवार शाम संजय सिंह के आवास से रवाना हुईं 10 बसों में से कुछ का इंतजाम स्वरा भास्कर ने अपनी तरफ से किया था. इन बसों से अपने घर जा रहे लोगों ने स्वरा से उनके ट्विटर हैंडल पर मैसेज भेजकर घर भेजने की व्यवस्था का अनुरोध किया था. स्वरा ने इसे लेकर ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि करीब 1500 लोगों को उनके घर भेजने का प्रबंध उन्होंने किया है.
बसों के रवाना होने से पहले अभिनेत्री ने लोगों में खाने के पैकेट्स भी बांटे. इस दौरान वह देरी के लिए उनसे माफी मांगतीं भी नजर आईं. इस बारे में सवाल करने पर स्वरा का कहना था कि इन लोगों को भेजने में काफी प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा, कुछ देरी हो गई इसलिए मैं माफी मांग रही थी. क्या सरकार के स्तर पर कोई कमी रही, इस पर स्वरा ने कहा कि यह समय दूसरों की कमी देखने का नहीं है.
बता दें, वर्तमान समय में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है और सरकार की तरफ से लॉकडाउन में ढील दी जा रही है, ऐसे में स्वरा भास्कर ने ईटीवी भारत के जरिए लोगों से अपील की कि वह सावधानी से रहें.